Dindori News : हनुमान मूर्ति के अपमान पर कैसे बिफरे लोग, मस्जिद के सामने किया हनुमान चालीसा पाठमूर्ति के अपमान पर कैसे बिफरे लोग, मस्जिद के सामने किया हनुमान चालीसा पाठ
हनुमान मंदिर की मूर्ति का अपमान करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी हनुमान भक्तों की नाराजगी कम नहीं हुई। गुस्साए लोग शुक्रवार रात जुलूस निकालकर मस्जिद के सामने पहुंचे और यहां हनुमान चालीसा पाठ किया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 डिंडोेरी | हनुमान मंदिर की मूर्ति का अपमान करने पर लोग गुस्सा हो उठे हैं। मूर्ति का अपमान करनेवाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी हनुमान भक्तों की नाराजगी कम नहीं हुई। गुस्साए लोग शुक्रवार रात जुलूस निकालकर मस्जिद के सामने पहुंचे और यहां हनुमान चालीसा पाठ किया।
शहर के मां शारदा टेकरी के मुख्य गेट पर स्थित मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा को कुछ लोगों ने लात मार दी थी। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस थाना शहपुरा में दर्ज शिकायत के अनुसार 17 जुलाई की शाम अमजद खान और वन रक्षक फिरोज खान ने हनुमानजी की मूर्ति को लात मारी थी।
मां शारदा टेकरी के मुख्य गेट के पास स्थित भगवान हनुमान की प्रतिमा के अपमान के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने हनुमान प्रतिमा स्थल पर पूजन अर्चन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद जुलूस निकाला। बाद में मस्जिद के सामने से गुजरते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इधर मुस्लिम समाज ने भी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। शहपुरा नगर के मुस्लिम समाज एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इस्लाम मंसूरी उर्फ सद्दाम ने घटना को गलत करार देते हुए निंदा की। मुस्लिमों द्वारा शहपुरा पुलिस को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। मुस्लिम समाज ने इसे आस्था पर चोट पहुंचाने को घृणित कृत्य बताया और कहा कि इस घटना को लेकर पूरा मुस्लिम समाज नाराज है।
गौरतलब है कि इस हरकत की जानकारी मिलते ही शहपुरा सहित आसपास के गांवों से भी हजारों लोग एकत्रित हो गए थे। लोगों ने आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर शहपुरा थाने का घेराव कर दिया था। जबलपुर से अमरकंटक मार्ग पर चक्का जाम भी कर दिया था।