ब्रेकिंग
गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी 2027 में पड़ेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात में लगने से भारत में नहीं आएगा नजर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण का लिया संकल्प भारत-पाक सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा उर्वशी रौतेला को मिली 7 करोड़ की भारी-भरकम राशि

दिल्ली मे सर्द हवाओ के बीच हुई बारिश,रोड पर लगा जाम!  अगले एक सप्ताह रहेगा बहुत सर्द मौसम

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली।शहर और उससे लगे आस पास के क्षेत्र में घना कोहरा काफी दिनॉ से बना हुआ है। वही मंगलवार शाम को ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई। नोएडा गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगे भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

बारिश से सड़क पर लगा जाम

दिल्ली में बारिश के कारण कई जगहों पर जाम लगा हुआ है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ऑफिस के बाद घर के लिए निकले लोग जाम में फंस गए। जाम से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।

- Install Android App -

दिल्ली में न्यूनतम 9 डिग्री तापमान

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले 8 दिनो तक रहेगा सर्द,बूंदाबांदी का मौसम

Imd की रिपोर्ट के अनुसार अगले एक सप्ताह तक क्षेत्र मे बारिश और कोहरे का मौसम रहने वाला है। बुधवार को घने कोहरा, बृहस्पतिवार को बादल और हल्की बारिश, शुक्रवार शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।