ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव मे जुटा था।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24छिंदवाड़ा। ग्रामीण क्षेत्र मे कुये की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धस्ने के कारन 3 मजदूर दब गए जिन्हे सकुशल निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

मामला जिले के ग्राम खूनाझिर खुर्द का है जहां कुआं गहरी करण करते समय मिट्टी धंसने से फंस गए तीन मजदूर दब गए।कुएं में फंसे मजदूरों में शहजाद खान, राशिद व बाशिद खान शामिल हैं, जो बुधनी निवासी हैं और कुआं गहरा करने के लिए मजदूरी करने आए थे। जो अभी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहें हैं। उन्हे निकालने के लिए पांच पोकलेन मशीनों सहित 50 से ज्यादा संख्या वाला बचाव दल मंगलवार शाम से उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है।इधर मिट्टी बार-बार धंस जाने के कारण बुधवार सुबह तक सफलता नहीं मिल पाई है।

- Install Android App -

एक मजदूर से हो रही बात

मोहखेड़ टीआई के अनुसार, तीन में से एक मजदूर से बात हो रही है और दो से बात नहीं हो पा रही है। जिस मजदूर से बात हो रही उसने बताया कि नीचे पानी तेजी से बढ़ रहा है। अब इन मजदूरों को बचाव की प्रकिया तेज की गई वही लोगो द्वारा भी उनके बचाव के लिए भगवान प्रार्थना की जा रही है। लेकिन आखिर में तीनों की मौत हो गई।