कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव मे जुटा था।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24छिंदवाड़ा। ग्रामीण क्षेत्र मे कुये की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धस्ने के कारन 3 मजदूर दब गए जिन्हे सकुशल निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
मामला जिले के ग्राम खूनाझिर खुर्द का है जहां कुआं गहरी करण करते समय मिट्टी धंसने से फंस गए तीन मजदूर दब गए।कुएं में फंसे मजदूरों में शहजाद खान, राशिद व बाशिद खान शामिल हैं, जो बुधनी निवासी हैं और कुआं गहरा करने के लिए मजदूरी करने आए थे। जो अभी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहें हैं। उन्हे निकालने के लिए पांच पोकलेन मशीनों सहित 50 से ज्यादा संख्या वाला बचाव दल मंगलवार शाम से उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है।इधर मिट्टी बार-बार धंस जाने के कारण बुधवार सुबह तक सफलता नहीं मिल पाई है।
एक मजदूर से हो रही बात
मोहखेड़ टीआई के अनुसार, तीन में से एक मजदूर से बात हो रही है और दो से बात नहीं हो पा रही है। जिस मजदूर से बात हो रही उसने बताया कि नीचे पानी तेजी से बढ़ रहा है। अब इन मजदूरों को बचाव की प्रकिया तेज की गई वही लोगो द्वारा भी उनके बचाव के लिए भगवान प्रार्थना की जा रही है। लेकिन आखिर में तीनों की मौत हो गई।