ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

इंदौर उज्जैन मे ईडी की सटोरियो पर छापामार कार्यवाही से मचा हडकंप! सटोरियों के 31 लाख नकद जब्त, 8 करोड़ की राशि की फ्रीज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। डिजिटल ऑनलाइन और गेमिंग एप और बेब्साइट के जरिए सट्टा बाजार बहुत फल फूल रहा है। आन लाईन युवाओ को रुपया कम समय दोगुना चार गुना होने का लालच दिया जाता है।

मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने उज्जैन, इंदौर में छापे मार कार्यवाही की जहां पर वेबसाइट और हवाला से क्रिकेट सट्टा चलाया जा रहा था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों इंदौर सहित उज्जैन के क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर शुक्रवार को छापे मारे। टीम ने यह कार्रवाई अपने सूत्रो से सटोरियों द्वारा मनी लांड्रिंग किए जाने की सूचना मिलने पर की। हालांकि उज्जैन पुलिस को ईडी की इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है।

 

पहले भी पकडा था ऐसा मामला

ज्ञात हो कि पूर्व मे 14 जून-2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार कर उस दौरान 14.58 करोड़ रुपये नकद,41 मोबाइल, 19 लैपटाप, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सिम, विदेशी करंसी भी जब्त की गई थी। इसमें मुख्य आरोपित पीयूष चौपड़ा था।

क्रिकेट का सट्टा वेबसाइट के जरिए संचालित किए जाने की सूचना के आधार और मनी लांड्रिंग की आशंका पर शुक्रवार को शहर में चौपड़ा सहित कुछ अन्य आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी। ईडी के अनुसार क्रिकेट सट्टे में और इससे जुड़े लेनेदेन में अभय चौपड़ा और संजय अग्रवाल नाम के व्यक्तियों की भी संलिप्तता सामने आई है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

 

- Install Android App -

डिजिटल उपकरण साफ्टवेयर का उपयोग

ईडी के अनुसार क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए लंदनएक्स9 नामक एक वेबसाइट संचालित की जाती थी। इसके जरिए दांव लगवाया जाता था। सट्टे की राशि का ट्रांसफार हवाला के जरिए होता था। सट्टे के लेन-देन का हिसाब और जीत-हार का गणित रखने के लिए भी सटोरिये हार्स नामक एक साफ्टवेयर का उपयोग कर रहे थे। इस आनलाइन कालेधंधे और साफ्टवेयर ट्रेकिंग में अभय चौपड़ा और संजय अग्रवाल की भूमिका का भी पता चला रहा है।

ईडी की छापामार कार्यवाही

ईडी की टीम ने इंदौर, उज्जैन के पांच ठिकानें, पंजाब के लुधियाना शहर में भी छापे मारे। इस दौरान इन जगहों से ईडी की टीम ने 31 लाख रुपये नकद, कुछ दस्तावेज और कुछ डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं।

सटोरियो की जमा 8 करोड़ हुये फ्रीज

सटोरियों द्वारा किए गए म्यूचल फंड में निवेश व फिक्सड डिपाजिट के रूप में जमा करीब आठ करोड़ रुपये की राशि भी फ्रीज की है। ईडी के अनुसार यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत की गई।