ब्रेकिंग
Ladka Bhai Yojana 2024: युवाओं को मिलेंगे ₹10,000 की आर्थिक सहायता, जल्दी करे आवेदन Ration Card New Update: 10 लाख लोगों के राशन कार्ड कटने की संभावना, जानें कैसे बचाएं अपना नाम PM Awas Yojana New List 2024: केंद्र सरकार ने जारी की नई सूची, ऐसे देखे अपना नाम Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमो में हुआ बदलाव, अक्टूबर से पहले करें ये जरूर... कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस...

EPF Passbook Check Online : मोबाइल में पीएफ पासबुक कैसे चेक करें? देखें अब तक का सबसे सरल तरीका

EPF Passbook Check Online : अगर आपके पास ऐप खाता है और आप जानना चाहते हैं कि आपका भविष्य निधि खाते यानी EPF अकाउंट में अब तक कुल कितने रुपए कर्मचारी और कंपनी अर्थात एंपलॉयर के द्वारा जमा किए गए हैं तो आप इसके लिए अपना EPF Passbook चेक कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से EPF Balance और PF Passbook Online Check कर सकते हैं।

EPF Passbook Check Online

पीएफ पासबुक चेक करने के लिए आपके पास कर्मचारी भविष्य निधि UAN नंबर होना चाहिए, इसी के साथ आपके कर्मचारी भविष्य निधि खाते यानी पीएफ खाते से रजिस्टर यानी लिंक मोबाइल नंबर ( EPF Linked Mobile Number ) भी होना चाहिए जिसके बाद आप नीचे दिए गए प्रक्रिया से अपना पासबुक चेक कर सकते हैं।

EPF Passbook Check – PF पासबुक चेक करने की प्रक्रिया

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन में अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

- Install Android App -

  • EPF Passbook Online Check करने के लिए पीएफ पासबुक चेक की ऑफीशियल वेबसाइट passbook.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • अब आप अपना UAN Account Number और पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना नाम चुने।

अब आपके सामने EPF Passbook का पेज खुल जाएगा जहां पर PF Account Balance, एम्पलाई शेर और एंपलॉयर शेयर को भी जा सकते हैं।

EPF Passbook Check by Umang Portal – उमंग पोर्टल से पीएफ पासबुक चेक करें

  • PF Account Balance Online Check करने के लिए सबसे पहले आप Umang की ऑफिसियल वेबसाइट web.umang.gov.in पर जाएं।
  • अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो Register पर क्लिक करें अन्यथा Login पर क्लिक करें।
  • Login With OTPअपने Mobile Number और OTP के माध्यम से लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने एक औरत का इमेज दिखेगा जहां पर Ask Umang लिखा है इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको EPFO विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने View Passbook or Balance विकल्प दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना 12 अंकों का UAN नंबर और ओटीपी दर्ज करना है जिसके बाद आपके सामने आपके PF Balance Check हो जायेगा।

इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं जो की काफी आसान प्रक्रिया है आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।