ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M... MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो स... हरदा: एमडी ड्रग्स, अफीम तथा शराब छुड़वाने के लिए डॉक्टर विशाल सिंह बघेल दिलाएंगे निःशुल्क परामर्श.

Extramarital Affair : मॉ के बॉयफ्रेंड को दिल दे बैठी बेटी, फिर एक रात

Extramarital Affair : गुजरात से रिश्तों को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बेटी अपने मां के बॉयफ्रेंड को दिल दे बैठी और फिर उसके बाद एक रात दोनों ने सारी हदे पार कर दी ! गुजरात पुलिस ने महिला की हत्‍या की गुत्‍थी को सुलझाते हुए, उसकी 17 साल की बेटी को धर दबोचा है.

वारदात में शामिल मां के आशिक और उसके दोस्‍त को भी गिरफ्तार किया गया है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मृतक मां का जिस युवक से अफेयर चल रहा था, उसे ही 17 साल की उसकी बेटी भी दिल दे बैठी थे. मां द्वारा इस रिश्‍ते का विरोध किया गया, जिसके चलते उसकी हत्‍या कर दी गई. मृतका की पहचान लक्ष्‍मी भट्ट के रूप में हुई है. उसके आशिक का नाम योगेश ज्‍योतियाना है. वो पेशे से पेंटर है.

Extramarital Affair

- Install Android App -

17 साल की बेटी मां के 37 साल के आशिक योगेश को दिल दे बैठी थी. 13 जुलाई को उसने मां की हत्‍या योगेश और उसके दोस्‍त नरन जोगी की मदद से कर दी थी. लक्ष्‍मी भट्ट ने सात साल पहले जितेंद्र भट्ट नामक शख्‍स से दूसरी शादी की थी. बेटी पहली शादी से पैदा हुई थी. मां का दूसरी शादी के बावजूद योगेश के साथ अफेयर था. बेटी को इस बात की जानकारी थी. वो अक्‍सर योगेश के साथ उसके पेंटिंग के कार्यक्रम में जाया करती थी. धीरे-धीरे वो योगेश के काफी करीब आ गई.

पुलिस के मुताबिक मां की गैर-मौजूदगी में अक्‍सर योगेश उसके घर आया करता था. जब मृतका ने विरोध किया तो मां-बेटी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद बेटी ने मां की हत्‍या करने का पूरा षडयंत्र तैयार किया. घटनास्‍थान से कुछ दूरी पर वो सार्वजनिक समारोह में हिस्‍सा लेने आए थे. बाद में उन्‍होंने समुद्र किनारे घूमने के लिए जाने का प्‍लान बनाया, जहां धारदार हथियार से हमला कर उसने अपनी मां की हत्‍या कर दी. बाद में उन्‍होंने शव को दफनाने का प्रयास किया.

पुलिस के मुताबिक कच्‍छ में समुद्र किनारे लक्ष्‍मी का शव जुलाई के महीने में पड़ा मिला था. इलाके में किसी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई थे, ऐसे में उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने इस गुत्‍थी को सुलझाया !