सिवनी मालवा में किसानों की ट्रैक्टर रैली: सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल करने की मांग, किसान नेता राकेश टिकैत हुए शामिल
के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा।किसानों की विशाल ट्रैक्टर रैली सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल करने की मांग ट्रैक्टर रैली स्थानीय हनुमान मंदिर तवा कॉलोनी से शुरू की गई शिवपुर रोड नर्मदा मंदिर मार्ग से गांधी चौक पुराना बस स्टैंड तहसील कार्यालय पंजाब बैंक के सामने सहित में रोड से कृषि उपज मंडी पहुंची । किसानों ने सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग की गई कृषि उपज मंडी में आमसभा को संबोधित की गई जहां हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
रैली में शामिल हुए ट्रैक्टर जगह किसानों पर फूलों की वर्षा की गई किसान ट्रैक्टर के साथ सड़क पर उतर आए हैं। किसानों ने अपनी मांग पूरी करने जमकर नारे लगाए। सोयाबीन का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की गई। ट्रैक्टरों पर झंडे और अपनी मांगों को लेकर बैनर भी लगाए थे सोमवार को सुबह से ही किसान अपने अपने गांवों से ट्रैक्टर लेकर शहर आना शुरू हो गए थे।