ब्रेकिंग
Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल

सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किसानो को मिलना चाहिए : युवा किसान आगे आएं, विधायको ने भी सीएम को लिखा पत्र !

हरदा – सोयाबीन का भाव तेजी से गिरता जा रहा है मंडी में सोयाबीन का भाव 4000 से 4500 हजार प्रति क्विंटल किसानों को दाम मिल रहा है जिससे किसान परेशान है और नाराज है जबकि मंडी भाव ₹6000 प्रति क्विंटल है।

किसानो की मांग है कि सोयाबीन का भाव 6000 तो प्रति क्विंटल मिलना चाहिए हमारे भारत देश में किसानों का बड़ा महत्व है। और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और ऐसे में सोयाबीन का भाव किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा किसानों में आक्रोश का माहौल है । जिसको लेकर बीते कल खिरकिया में भी हजारों किसानों ने रेली निकालकर सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपकर सोयाबीन का 6 हजार का भाव करने की है। खिरकिया में युवा किसान नेता लखन पटेल ने कहा की अभी हम आवेदन निवेदन कर रहे है। किसान को लागत भी नही निकल रही सरकार सोयाबीन का 6 हजार का भाव करे। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आगे उग्र आंदोलन किसान समाज करेगा।

- Install Android App -

सोयाबीन के भाव को लेकर हरदा जिले में किसानों द्वारा एसडीम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गए।

दोनो विधायक ने सीएम को लिखा पत्र,,,

हरदा जिले के विधायक डॉक्टर राम किशोर दोगने एवं टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने किसानों के हित के लिए खड़े हुए हैं । दोनो विधायको ने किसानो की मांग को जायज बताते हुए कहा की सीएम को किसान हित में शीघ्र ही 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन की खरीदी के आदेश करना चाहिए।

युवा नेता एवं समाजसेवी , अखिल भारतीय वीर युवा गुर्जर महासभा के सदस्य प्रोफेसर अर्पित गुर्जर ने अपने माध्यम से सरकार से विनम्र निवेदन किया की सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किसानों को दिया जाना चाहिए। अर्पित हरदा जिले के ग्राम कुकरावद के कृषक के पुत्र है। उन्होंने देखा है कि किसान किस तरह से परिश्रम कर अपनी फसल की पैदावार करता है।
युवा नेता श्री गुर्जर ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कसाना एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग कि है की सोयाबीन का भाव जो 6000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए।
वर्तमान में किसानो को उनकी लागत के आधार पर यूरिया खाद डीजल की महंगाई को देखते हुए सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल मिलना चाहिए।