ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

हरदा कलेक्टर द्वारा नगर पालिका सी.एम.ओ. के विरूध की गई कार्यवाही, जांच में भी पाई गई वित्तीय अनियमितता

विधायक डॉक्टर आर के दोगने

हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा पूर्व में हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा कमलेश पाटीदार की शासकीय कार्य में जनप्रतिनिधि/विधायक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई थी। जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जवाब मांगा गया परन्तु संतोषजनक जवाब न होने के कारण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा के विरूध जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के कारण हरदा कलेक्टर द्वारा उक्त प्रकरण की जाँच हेतु जांच दल गठित किया गया था। विधायक दोगने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की।हरदा कलेक्टर द्वारा गठित जाँच दल की रिर्पोट में पाया गया की नगर पालिका में हल्की क्वालिटी एवं खरीदी में वित्तीय अनियमितता पाई गई।

- Install Android App -

कमलेश पाटीदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा

साथ ही आम नागरिकों द्वारा साफ-सफाई, उद्यानों के अनुरक्षण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आवारा पशुओं की समस्या आदि कि संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार की कार्यशैली अनुचित पाई गई। जिससे आम जनमानस में असंतोष व्याप्त है साथ ही कमलेश पाटीदार की कार्यशैली के कारण नगर पालिका परिषद में सदस्यों के मध्य विवाद उत्पन्न होने, नगर पालिका के कर्तव्यों के निर्वहन में अवरोध उत्पन्न होने तथा नागरिकों के मध्य उक्त विवादों की जानकारी पहुंचने से शासन की छवी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस हेतु हरदा कलेक्टर द्वारा सचिव संसदीय कार्य विभाग, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. शासन भोपाल, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल को पत्र प्रेषित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को अन्यत्र स्थान पर पदस्थ किए जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।