हरदा कलेक्टर द्वारा नगर पालिका सी.एम.ओ. के विरूध की गई कार्यवाही, जांच में भी पाई गई वित्तीय अनियमितता
हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा पूर्व में हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा कमलेश पाटीदार की शासकीय कार्य में जनप्रतिनिधि/विधायक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई थी। जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जवाब मांगा गया परन्तु संतोषजनक जवाब न होने के कारण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा के विरूध जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के कारण हरदा कलेक्टर द्वारा उक्त प्रकरण की जाँच हेतु जांच दल गठित किया गया था। विधायक दोगने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की।हरदा कलेक्टर द्वारा गठित जाँच दल की रिर्पोट में पाया गया की नगर पालिका में हल्की क्वालिटी एवं खरीदी में वित्तीय अनियमितता पाई गई।
साथ ही आम नागरिकों द्वारा साफ-सफाई, उद्यानों के अनुरक्षण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आवारा पशुओं की समस्या आदि कि संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार की कार्यशैली अनुचित पाई गई। जिससे आम जनमानस में असंतोष व्याप्त है साथ ही कमलेश पाटीदार की कार्यशैली के कारण नगर पालिका परिषद में सदस्यों के मध्य विवाद उत्पन्न होने, नगर पालिका के कर्तव्यों के निर्वहन में अवरोध उत्पन्न होने तथा नागरिकों के मध्य उक्त विवादों की जानकारी पहुंचने से शासन की छवी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस हेतु हरदा कलेक्टर द्वारा सचिव संसदीय कार्य विभाग, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. शासन भोपाल, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल को पत्र प्रेषित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को अन्यत्र स्थान पर पदस्थ किए जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।