ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

Gold Price Today : नवत्रात्रि शुरू होते ही रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे सोने के दाम! आज ही हैं मौका जल्दी करें

Gold Price Today : यदि आपके घर में बेटी या फिर बेटे की शादी नवंबर महीने में लगने वाली है और आप सोना-चांदी की शॉपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी के दाम में इन दिनों हर दिन ही बदलाव देखने को मिल रहा है। गोल्ड कभी महंगा तो कभी सस्ता होता हुआ नजर आ रहा है। सोने और चांदी की कीमत में उतार – चढ़ाव लगातार जारी है। इस हफ्ते के लगातार तीसरे दिन भी सोने की कीमत में उछाल आया है। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 24 कैरेट/22 कैरेट की कीमतों में 790 रुपये की बढ़ोतरी प्रति 10 ग्राम देखने को मिली है।

Gold Price Today

फेस्टिवल जैसे – जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे ही गोल्ड की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। आज भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 57,480 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 52,650 रुपये बेचा जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं किस शहर में सोने का क्या भाव चल रहा है।

सोने के दाम में आया उछाल:

- Install Android App -

आज यानी बुधवार को भुवनेश्वर में 22 कैरेट सोने का दाम 53,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 58,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 24 कैरट गोल्ड की कीमत आज Rs 58,350 प्रति 10 ग्राम बताई जा रही है, जबकि 22 कैरट वाले गोल्ड की कीमत Rs 53,500 प्रति 10 ग्राम है। अब मुंबई की बात करें तो यहां सोने की कीमत Rs 58,200 /10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने का रेट Rs 53,350 बेचा जा रहा है।

चेन्नई में सोने की कीमत Rs 56,330 /10 ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड Rs 53,650 प्रति तोला ट्रेड रहा है।कोलकाता में सोने की कीमत Rs 58,200/10 ग्राम ट्रेंड कर रहा है, जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत Rs 53,350 प्रति तोला दर्ज किया गया।

चांदी की कीमत की बात करें तो आज 1 किलोग्राम चांदी धातु की कीमत 68,500 रुपये है। भारत में कल के मुकाबले दाम बढ़ गए हैं।

फटाफट मिस्ड कॉल से जानें सोने का रेट

सोना खरीदने से पहले आप अपने शहर का ताजा रेट घर बैठे आराम से पता कर सकते हैं। आपको रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।यहां आप एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।