Government Scheme : देश की महिलाओं के लिए सरकार की ओर से काफी काम किया जा रहा है। हाल में केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन बिल को पास किया गया है। ऐसे में महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता खुल गया है। इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। इसके द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई की जाएगी। इसका ऐलान खुद शिवराज सिंह चौहान ने ही किया है।
Government Scheme
जानकारी के लिए बता दें शिवराज सिंह चौहान की तरफ से महिलाओं के लिए बेहतरीन स्कीम्स चलाई जा रही हैं। वहीं अब महिलाओं की एक स्कीम का लाभ 21 साल से अधिक गैरविवाहित महिलाओं को मिलने जा रहा है। इसके बारे में खुद शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है। एमपी के सीएम चौहान ने ये घोषणा की है कि 21 साल से ज्यादा की गैरविवाहित महिलाओं को लाड़ली बहन स्कीम के तहत लाभ दिया जाएगा।
गैर विवाहित महिलाओं को मिलेगा लाभ
आपको बता दें इस योजना के तहत 21 साल से ज्यादा आयु की अविवाहित महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि 21 साल से अधिक आयु की गैरविवाहित महिलाओं को लाड़ली बहन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि स्कीम के तहत इस रकम को बढ़ाकर 3 हजार रुपये मंछली कर दिया जाएगा। इसी के साथ में सीएम ने आगे कहा कि स्कीम के तहत 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा।
चुनाव को देखकर लिया फैसला
जानकारी के लिए बता दें साल के आखिर में मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं इसी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस ऐलान के बाद चुनाव में अपनी धाक जमाने के लिए चुनावी बिगुल फूक दिया है। दरअसल ये ऐलान भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रैली को संबोधित करते समय किया गया है।