‘Gujrat Boat Accident’ बड़ी ही दुखद दिल दहला देने वाली घटना गुजरात के वडोदरा से आ रही है। गुरुवार को यहां हरणी झील में लोगों से भरी एक नाव पलट गई। इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 स्कूल के बच्चे और 2 टीचर शामिल है। नाव में सवार बाकी 13 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।उनका उपचार चल रहा है।
लापरवाही के कारण हुआ हादसा, नही पहनी थी। लाइफ जैकेट
students teachers die in Gujarat boat tragedy were on picnic https://t.co/lapuQACaGF via @indiatoday
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) January 18, 2024
वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल स्टाफ बच्चों को लेकर हरणी वाटर पार्क और झील पर पिकनिक मनाने गए थे। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे।
सीएम ने जताया गहरा दुख जांच के दिए आदेश –
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने हादसे पर जताया दुख… गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा-वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से बच्चों की डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे।
कलेक्टर और पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे…
हादसे की सूचना मिलते ही वडोदरा के कलेक्टर ए बी गोर और पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत मौके पर पहुंचे हैं।