हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान वर्ष 2025 -26 से सम्मानित किया! वीडियो भी देखे
गुर्जर समाज का नाम जिले का नाम इन प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं ,जनप्रतिनिधियों सहित डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजीनियर, अधिवक्ता, पत्रकार,विभिन्न शासकीय विभागों में अपनी सेवाएं देने वाले समाज के युवाओं सहित मातृशक्ति , समाजसेवियों, जैविक खेती के किसान बन्धु, युवा व्यापारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुआ भव्य सम्मान!
हरदा। रविवार को रन्हाई गांव में शिव मंगल गुर्जर परिसर में श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा (महासभा) हरदा
के मार्गदर्शन में आयोजक श्री भुआणा प्रांतीय नवयुवक गुर्जर संस्था क्षेत्र, हरदा एवं ग्राम विकास समिति रनआई कलां के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं,जनप्रतिनिधियों सहित डॉक्टर, इंजीनियर,पत्रकार,समाजसेवियों, जैविक खेती के किसान, युवा व्यापारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री देवनारायण जी और गुर्जर समाज के युग पुरुष स्वर्गीय नन्हेलाल जी पटेल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कुकरावद गांव की युवा टीम के द्वारा भगवान देवनारायण जी की आरती का गायन करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यकम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश जी मोरछले द्वारा किया गया। स्वागत भाषण युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष संजय जी बिजगावने के द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में आयोजक टीम मुकेश दोगने सहित युवाओं ने मुख्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष : श्री रामकृष्ण जी पटेल (रन्हाई कलां)
मुख्य अतिथियो में – श्री रामकिशोर जी दोगने विधायक हरदा श्री धन्नालाल जी दोगने वरिष्ठ समाज सेवी , श्री गौरीशंकर जी मुकाती पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरदा श्री हरिप्रसाद जी मुकाती (अध्यक्ष नया खेड़ा खिरकिया), वरिष्ठ समाजसेवी चुन्नीलाल रायखेरे जी, श्री ठाकुर लाल मोरछले, श्री सी एल गुर्जर इंदौर, श्रीमति लाजवंती पाटील उपाध्यक्ष महासभा, हरदा डॉ. श्रीमति स्मिता मोरछले (शिक्षिका, शोधार्थी गुर्जर सुदाय मानव संसाधन विकाश मंत्रालय दिल्ली से पुरस्कृत) शामिल हुए। इन्होंने अपने हाथों से सभी समाज के गौरव का स्मृति चिन्ह और फूल माला पहनाकर मंच पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त कर समाज में एकता भाईचारा और शिक्षा के क्षेत्र पर प्रकाश डाला। साथ ही बीते दिनों समाज ने डीजे पर जो प्रतिबंध लगाया। उसकी सराहना करते हुए। सामाजिक बधुओं से अपील की आगे भी आप महासभा के निर्णय का समाज के संविधान का पालन कर एकता अनुशासन की मिशाल पेश कर समाज के पूर्वजों की इस संस्कृति सभ्यता को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसी अपील की।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या ने हरदा खंडवा नर्मदापुरम खातेगांव, इंदौर, भोपाल के सामाजिक बधू शामिल हुए।
कार्यक्रम का आभार युवा सामाजिक कार्यकर्ता नीरज गुर्जर ने व्यक्त किया।