गुर्जर समाज ने लगाया डीजे पर प्रतिबंध, नशे पर रोक हेतु लिया निर्णय, अवहेलना करने पर जुर्माना और 6 माह का सामाजिक बहिष्कार !
भुआना प्रांतीय गुर्जर सभा हरदा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में समाज के अध्यक्ष डॉक्टर रामकृष्ण दुगाया ने सर्व सम्मति से लिए अहम फैसला, समाज में डीजे पर लगाया प्रतिबंध!
हरदा। वर्तमान परिवेश में नशे के गर्त में जा रहे समाज के युवाओं को लेकर समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से गुर्जर समाज ने आज अहम फैसला लिया।
रविवार को गुर्जर छात्रावास हरदा में भुआना प्रांतीय गुर्जर सभा हरदा की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने शपथ ली। आज बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें महत्वपूर्ण डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया।
समाज सुधार में लिए गए निर्णय निश्चित ही समाज में एक नई दिशा और संदेश देने के लिए उचित एवं महत्वपूर्ण निर्णय है जिसमें मांगलिक कार्यक्रमों में निकलने वाला बाना और बारात में डीजे पर प्रतिबंध लगाना आज लिए अति आवश्यक है ।
इसके अच्छे सकारात्मक परिणाम आयेंगे ।
शानदार पहल के लिए अध्यक्ष श्री रामकृष्ण जी दुगाया एवं श्री हरिप्रसाद जी मुकाती के साथ ही उपस्थित सभी समाजसेवियों का स्वागत जिन्होंने इस निर्णय पर अपनी सहमति प्रदान की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस आदेश की अवहेलना पर जहाँ 11000 का जुर्माना लगेगा । जुर्माना न देने पर 6 माह का सामाजिक बहिष्कार भी रहेगा।
गुर्जर समाज के इस निर्णय के बाद अन्य समाज भी कानफोड़ू हृदयाघात के लिए जिम्मेदार डीजे , नई पीढ़ी को नशे से बचाने और सड़कों पर महिलाओं के नृत्य और वायरल रील से बचाव के लिए सोचने पर विवश हुये हैं।
गुर्जर समाज की यह सार्थक जनहितैषी पहल होने के साथ भाविक सामाजिक बदलाव के भी संकेत है। बहरहाल, सभी इस पहल का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं।