मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर |मध्यप्रदेश में महिलाओं के गले से चेन खींचने की वारदात फिर एक बार शुुरु होे गई है। इस बार चैन स्नेेचिंग की शिकार कलेक्टर की पत्नी हुई है। ताजा मामला ग्वालियर जिले का है।
मीडिया सूत्रोे से मिली जानकारी केे अनुसार , खरगोन में पदस्थ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी ग्वालियर में मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन स्नेचिंग शिकार हुई है। यह घटना रविवार को घटित हुई है पुलिस ने इसका खुलासा सोमवार को किया है।
यह है मामला :
दरअसल, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह अपने ग्वालियर निवास सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स H-30 से सुबह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए कलेक्टोरेट पहाड़ी की तरफ गई थी। मॉर्निंग वॉक से लौटते समय एक बदमाश ने एमपीसीटी कॉलेज के सामने विंडसर हिल्स रोड पर उनके गले पर झपट्टा मारकर गले से चेन छीन ली और अपने साथी के संग बाइक से फरार हो गया। बता दें, शिवराज सिंह वर्मा वर्तमान में खरगोन में कलेक्टर हैं। वह ग्वालियर में ADM रह चुके हैं।
चेन छीनकर भाग रहे बदमाश का पुष्प सिंह ने थोड़ी दूर तक पीछा किया और काफी शोर भी मचाया। लेकिन बदमाश ने बाइक की रफ़्तार तेज करते हुए मॉडल टाउन की तरफ भाग निकले। पुलिस में सूचना देने के बाद शहर में नाका बंदी के साथ तेजी से सर्चिंग शुरू हो गई। इस घटनाक्रम को पुलिस ने छुपाने का काफी प्रयास किया किन्तु सोमवार को इसका खुलासा हो गया।
पुलिस देख रही CCTV फुटेज – कलेक्टर की पत्नी की चेन स्नेचिंग मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स H-30 से लेकर मॉडल टाउन के अलावा शहर के सारे मुख्य मार्गों के सीसीटीवी खंगाल रही है। आरोपी के हुलिए का स्कैच शहर के हर थाने में भेजा गया है जिससे आरोपियों को जल्दी खोजा जा सके।