ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

Breking News : कलेक्टर की पत्नि के गलेे पर चोर ने मारा झपट्टा, उड़ाई सोने की चैन

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर |मध्यप्रदेश में महिलाओं के गले से चेन खींचने की वारदात फिर एक बार शुुरु होे गई है। इस बार चैन स्नेेचिंग की शिकार कलेक्टर की पत्नी हुई है। ताजा मामला ग्वालियर जिले का है।

मीडिया सूत्रोे से मिली जानकारी केे अनुसार , खरगोन में पदस्थ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी ग्वालियर में मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन स्नेचिंग शिकार हुई है। यह घटना रविवार को घटित हुई है  पुलिस ने इसका खुलासा सोमवार को किया है।

- Install Android App -

यह है मामला :

दरअसल, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह अपने ग्वालियर निवास सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स H-30 से सुबह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए कलेक्टोरेट पहाड़ी की तरफ गई थी। मॉर्निंग वॉक से लौटते समय एक बदमाश ने एमपीसीटी कॉलेज के सामने विंडसर हिल्स रोड पर उनके गले पर झपट्टा मारकर गले से चेन छीन ली और अपने साथी के संग बाइक से फरार हो गया। बता दें, शिवराज सिंह वर्मा वर्तमान में खरगोन में कलेक्टर हैं। वह ग्वालियर में ADM रह चुके हैं।

चेन छीनकर भाग रहे बदमाश का पुष्प सिंह ने थोड़ी दूर तक पीछा किया और काफी शोर भी मचाया। लेकिन बदमाश ने बाइक की रफ़्तार तेज करते हुए मॉडल टाउन की तरफ भाग निकले। पुलिस में सूचना देने के बाद शहर में नाका बंदी के साथ तेजी से सर्चिंग शुरू हो गई। इस घटनाक्रम को पुलिस ने छुपाने का काफी प्रयास किया किन्तु सोमवार को इसका खुलासा हो गया।

पुलिस देख रही CCTV फुटेज  – कलेक्टर की पत्नी की चेन स्नेचिंग मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स H-30 से लेकर मॉडल टाउन के अलावा शहर के सारे मुख्य मार्गों के सीसीटीवी खंगाल रही है। आरोपी के हुलिए का स्कैच शहर के हर थाने में भेजा गया है जिससे आरोपियों को जल्दी खोजा जा सके।