ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हंडिया : ईद, उल, अजहा (बक़रीद) पर्व को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न

हंडिया : मुस्लिम भाईयों के त्याग समर्पण बलिदान तथा उनके ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा को प्रकट करने वाले आगामी ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर शनिवार शाम को धार्मिक नगरी हंडिया के थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक की आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता नायव तहसीलदार आशीष मिश्रा और सब इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने की।बैठक में बकरीद का त्योहार सोहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नायव तहसीलदार आशीष मिश्रा ने कहा कि त्योहार के दौरान आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देते हुए सभी की भावनाओं का सम्मान करना है।और त्याग व बलिदान के इस पवित्र पर्व के दिन क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताओं जैसे बिजली पानी सड़क और साफ़ सफाई की व्यवस्था उस दिन सुचारू रूप से संपन्न हो। इसको सुनिश्चित करने के लिए नायव तहसीलदार श्री मिश्रा ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए।श्री मिश्रा ने मौजूद लोगों से स्पष्ट शब्दों मे कहा कि मस्जिद कमेटी से जुड़े हुए लोगों का दायित्व है कि सार्वजनिक स्थानों पर बलि न दी जाए।और बलि के बाद बचा हुआ जो अवशिष्ट पदार्थ शेष रह जाता है।उसे एक सुनिश्चित स्थान पर गड्ढे में डाला जाए।ताकि अन्य जंगली जानवर वहां तक न पहुंच सके और स्वच्छता बनी रहे‌।इस दौरान नायव तहसीलदार आशीष मिश्रा,सव इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम,पटवारी रमेश नाग,ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री,कोरट मस्जिद के सदर मकसूद बैग,जामा मस्जिद के सदर रफीक खां,पूर्व जनपद सदस्य अरुण तिवारी,अवंतिका तिवारी,सरपंच लखनलाल मामा,उपसरपंच शरण तिवारी,शाबिर कुरेशी,अख्तर बैग, इमरान खां सहित शांति समिति के तमाम सदस्यों के अलावा पत्रकार गण मौजूद रहे।

- Install Android App -