गांव में हरियाली होगी तभी खुशहाली आएगी : शरण तिवारी
हंडिया : बुधवार को हंडिया सरपंच लखनलाल भिलाला और उप-सरपंच शरण तिवारी ने गौशाला और कब्रिस्तान की भूमि के किनारे 50 पौधे रोपे।
साथ ही उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। इस दौरान उप-सरपंच शरण तिवारी ने गांव के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि गांव में हरियाली होगी तभी खुशहाली आएगी।उन्होंने कहा कि गांव को हरा भरा रखने तथा सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक फलदार तथा छायादार पौधे लगाएं।और उन पौधों की देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करें।