हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने मृतक मजदूरों के परिवार जनों के घर पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
हंडिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी संदलपुर होते हुए आज सुबह हंडिया पहुंचे। जहां पर वह गुजरात के बनासकांठा के नजदीक डीसा में पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुखद घटना में मृत हुए मजदूर भाइयों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही उन्होंने हरदा कलेक्टर से मोबाइल कॉल पर बातचीत कर मृतक के परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता राशि को लेकर चर्चा की। उन्होंने मीडिया से भी चर्चा हर इस हादसे की निंदा की और सरकार पर हमला बोला।
इस मौके पर उनके साथ विधायक आरके दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह हरदा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल,सह प्रभारी रचना जैन, मप्र आदिवासी अध्यक्ष रामू टैकाम, बैतूल पूर्व विधायक निलय डागा, हरदा प्रभारी सैरा भैया, विधायक प्रतिनिधि अरुण तिवारी, सिद्धांत तिवारी,राम चरण सिंदे, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, मंजीत पटेल, सरपंच लखन लाल भिलाला,उप सरपंच शरण तिवारी,नवाव भाई मौजूद थे