हंडिया। हंडिया थाने के ग्राम पंचायत खेड़ा स्थित भीलटोला में एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार
ग्राम भूतेड़ी, जिला झाबुआ निवासी 22 वर्षीय युवक विजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विजय दो दिन पहले अपने मामा अनुराम भील के घर, ग्राम पंचायत खेड़ा स्थित भीलटोला आया हुआ था।
आज सुबह मृतक के मामा को उसके काका के बेटे ने सूचना दी कि विजय का शव भीलटोला टेकरी पर पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने देखा कि युवक के पैर में करंट लगने के स्पष्ट निशान थे, जिससे उसकी मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही हंडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

