ब्रेकिंग
म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार... दिल दहला देने वाला हादसा: नर्मदा स्नान से लौटते वक्त खुशियां मातम में बदलीं, 10 साल के मासूम की नहर ... हरदा: दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप,देर रात्रि पहुंचे फारेस्ट अधिका... बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नियमित रेल यात्री महासंघ ने लिखा पत्र  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 30 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: चैत्र मास की शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान !   हरदा: शासकीय महाविद्यालय हरदा में राजनीतिक हस्तक्षेप और भय का माहौल – एनएसयूआई ने की कड़ी कार्रवाई क... Harda BIG News: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज हरदा आएंगे

हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा!

हंडिया।आज हंडिया में धनगर पाल समाज की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल मुलताई जिला बैतूल से हंडिया में धनगर निवास पहुंचे। इस मौके पर समाज के लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

सामाजिक बंधुओं से चर्चा में श्री चंदेल ने कहा कि समाज का विकास करने के लिए हमें सामूहिक विवाह सम्मेलन से शादी करना और पुराने रीति रिवाज चले आ रहे है।

 

उन खर्चों पर नियंत्रण करना पड़ेगा और हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना और व्यापार करने से ही हमारे समाज का विकास होगा।

 

- Install Android App -

उन्होंने सामाजिक लोगो से किसी प्रकार का नशा नहीं करने की सलाह दी। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री प्रभु दयाल धनगर ने बताया कि शासन के अनुसार हमारे समाज को घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति में शामिल किया गया है ।

 

इसलिए हम लोगों को प्रयास करना है कि जाति प्रमाण पत्र के बनाए जाने से समाज के लोगो का फायदा होगा और इसके लिए जागरूकता से अभियान चलाना है।

ताकि लोग अपने जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवा ले और शासन की योजना का लाभ भी निचले स्तर तक पहुंचाना है ताकि उसका लाभ गरीब लोगों को मिल सके।ग्रामीण जय किशन धनगर ने भी बताया कि हमें जाति प्रमाण पत्र बनाने पर जोर देना होगा और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इस बैठक में जनपद सदस्य मंजू धनगर,अमरचंद धनगर,तेजराम धनगर मन्नूलाल धनगर,भुरू धनगर सहित अन्य लोग मौजूद थे।