हरदा :- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु ग्रामिणजनों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा विधानसभा के ग्राम हंडिया में गणेश मंडल चौक पर विधायक निधि से 03 लाख रुपये की राशि सार्वजनिक छत-चबूतरे के निर्माण कार्य एवं मां नर्मदा मंदिर के पास स्थित नर्मदा घाट पर जल मंच निर्माण कार्य हेतु 01 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।
उक्त कार्यों का भूमि पूजन हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा रविवार को समस्त कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर किया गया साथ ही हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला हंडिया में 04 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले पिंक शौचालय निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया। तत् पश्चात् समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं ग्राम को मिली उक्त सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच लखनलाल भिलाला, विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, अरुण तिवारी, रामविलास धनगर, अरुण कुमार अग्रवाल, सिद्धांत तिवारी, शरण तिवारी, शशि तिवारी, कैलाश जाजड़ा, रामदास भायरे, सलमान खान, पूनम यादव सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे।