Handia News: ‘लापरवाही’ हंडिया में नियमों के विपरित हो रही पेट्रोल की अबैध बिक्री, शायद बड़ी घटना घटित होने की रास्ता देख रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी
सुमित खत्री, हंडिया : हंडिया में दो पेट्रोल पंप है। बावजूद इसके तहसील मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में अनेक छोटी बड़ी दुकानों पर अवैध तरीके से पेट्रोल बेचा जा रहा है। और तो और ये पेट्रोल बोतलों में भरकर दुकानों के सामने लटका दिया जाता है। और वाहन चालक बाहर पेट्रोल की इन बोतलों देखकर पेट्रोल भरवाने पहुंच जाते हैं। पेट्रोल के इस अवैध कारोबार पर न जाने प्रशासन ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। चंद पैसों की लालच में इन लालचियों के कारण कभी भी बहुत ही गंभीर हादसा हो सकता है। इसकी जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सब जानते हैं कि हंडिया बस स्टैंड के पास एक किराने की दुकान की आड़ में पेट्रोल खुलेआम बिक रहा है। इतना ही नहीं मिलावटी पेट्रोल से गाड़ियों के इंजन खराब होने की संभावना भी होती है। अबैध पेट्रोल के इन दुकानदारों द्वारा पेट्रोल पंपों से पेट्रोल खरीदकर उन्हें बोतलों में भर कर रखा जाता है। अधिक पैसा कमाने के लिए पेट्रोल में मिलावट भी की जाती है। रास्ते में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाने की मजबूरी में बाइक सवारों को इन दुकानदारों से पेट्रोल खरीदने की मजबूरी का बखूबी फायदा उठा पेट्रोल के इन अबैध विक्रेताओं के द्वारा अधिक मूल्य लेकर भी मिलावटी पेट्रोल दिया जाता है। जिससे वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान के साथ ही बाइक के इंजन के चौपट होने का खतरा भी मोल लेना पड़ रहा है। जग जाहिर है कि हंडिया के बस स्टैंड पर एक किराने की दुकान की आड़ में सालों से पेट्रोल बिक रहा है इसके अलावा प्रत्येक गांव तथा चौक चौराहों पर पेट्रोल की अवैध ढंग से बिक्री की जा रही है।सड़क किनारे बोतलों में बिक रहे अबैध पेट्रोल जैसे ज्वलनशील बारूद से भी ज्यादा खतरनाक पदार्थ का रख रखाव भी उचित नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि अबैध पेट्रोल की बिक्री को होते देख प्रशासन के अधिकारी भी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।जिससे बाइक सवारों को आर्थिक नुकसान के साथ ही पेट्रोल के स्टाक से आगजनी की घटना के होने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन शायद जिम्मेदार अधिकारी हरदा के बम ब्लास्ट जैसी बड़ी घटना घटित होने की रास्ता देख रहे हैं। कुल मिलाकर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते मानकों के विपरीत हो रही पेट्रोल की बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रहा है।
Makdai Express 24 Social Media Handles
https://whatsapp.com/channel/0029Va5MseG7IUYY9hG0sS2p | |
---|---|
Official Website | https://makdaiexpress24.com/ |
https://www.instagram.com/makdai_express_24/ | |
Youtube | https://www.youtube.com/@makdaiexpress24/featured |
Telegram | https://t.me/makdaiexpress24 |
https://twitter.com/Makdai24 |