ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू...

हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब,

शोभायात्रा में जमकर झूमे हनुमान भक्त अखाड़े में एक से बढ़कर एक दिखाए करतव !

हंडिया।धार्मिक नगरी में शनिवार को श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की धूम रही।सुबह से ही श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने हनुमान मंदिरों में पहुंच रहे थे।जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में रामायण जी के अखंड पाठ के आयोजन में अनेक श्रद्धालुओ ने भाग लिया।जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक नगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी ख़ासा उत्साह देखा गया।बजरंग सेना के द्वारा हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर वीर बजरंगबली का विशेष श्रृंगार किया गया।दूध,दही,शहद,घी और मां नर्मदा के पवित्र जल से विशेष अभिषेक कर हनुमान जी को नव वस्त्र धारण करवाए गए।एक दिन पहले से ही श्री रामायण जी का अखंड पाठ किया गया।जिसका समापन आज सुबह हुआ।इस दौरान हनुमान जी महाराज की दोपहर में आरती के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इसके कन्या भोजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

- Install Android App -

शोभायात्रा में जमकर झूमे हनुमान भक्त अखाड़े में एक से बढ़कर एक दिखाए करतव,

शाम को बजरंग सेना के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए रात्रि में मंदिर परिसर पहुंची।


शोभायात्रा में हनुमान जी की झांकी सजाई गई थी।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे राम दरबार में भगवान श्री राम लक्ष्मण मां जानकी और हनुमान जी की वेशभूषा में बहुत ही सुन्दर तरिके से सजे हुए थे।शोभायात्रा में पूर्व मंत्री कमल पटेल शामिल हुए और श्रद्धालु के साथ जय-जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा में बजरंग सेना के सदस्यों ने अखाड़े में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।इसके साथ ही अन्य श्रद्धालु डीजे तथा ढोल की धुनों पर झूमते और नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे।शोभायात्रा का स्वागत बजरंग चौक चौपाटी पर करणी सेना परिवार के द्वारा पुष्पवर्षा से किया गया।शोभायात्रा के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी कवरेती,एएसआई एनके कुशवाह,प्रआर.दीपक जाट,वीजेंद्र सिंह तोमर तथा नितेश कुशवाह मय बल के साथ मौजूद रहे।शोभायात्रा के बाद रात्रि में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी महाराज की महाआरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।