हंडिया।धार्मिक नगरी में मार्गशीर्ष की अमावस्या पर अल सुबह से तेज ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के पवित्र जल में स्नान किया।श्रद्धालुओं ने तो शनिवार शाम से ही मां नर्मदा के पवित्र तटों पर पहुंचना शुरू कर दिया था।रात्रि में आश्रमों व धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं द्वारा रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन किया गया।
वहीं आज मां रेवा के तटों पर पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर मां नर्मदा और भगवान रिद्धनाथ महादेव का पूजन किया और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।जैसे जैसे सूर्य देवता आसमान में ऊपर चढ़ते गए वैसे वैसे श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती चली गई।और सभी प्रमुख घाटों पर दिनभर स्नान का दौर चलता रहा।मां नर्मदा के पवित्र तटों पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही।श्रद्धालुगण पदयात्रा के अलावा निजी तथा यात्री वाहनों से मां नर्मदा के किनारे पहुंच रहे थे।इधर घाटों पर आम दिनों की भांति अमावस्या पर्व पर भी गौवंश श्रद्धालुओं की भीड़ में विचरण करते हुए देखे गए।
ऐसे में किसी भी दिन श्रद्धालु इनका निशाना बन सकते हैं।इस कारण घाटों पर हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है।जिम्मेदारों को कम से कम विशेष अवसरों पर तो घाटों पर घूमने वाले इन मवेशियों पर अंकुश लगाना चाहिए।