रिपोर्ट – सुमित खत्री
हरदा वि.स. से बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल के पुत्र संदीप पटेल ने चुनावी कार्यालय की विधि-विधान के साथ की शुरुआत…
हंडिया : हरदा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के पुत्र संदीप पटेल ने शनिवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हंडिया मंडल के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ मायरा मैरिज गार्डन में भगवान श्री राम और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर किया | चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के पक्ष में कार्य करें | उन्होंने कहा कि हरदा विधानसभा के संपूर्ण क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं | विकास की इसी धारा और जनता के अपार स्नेह व समर्थन पर भारतीय जनता पार्टी हरदा में इस बार भी पुनः विजयी पताका लहराएगी | श्री पटेल ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं | चुनावी कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर मण्डलाध्यक्ष विजय पटेल, प्रफुल्ल अग्निहोत्री, संदीप पटेल, सुदीप पटेल, ज़िला मंत्री सूरज विष्णोई, मुकेश ओझा, सुरेश सांखला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे |