ब्रेकिंग
जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण करें कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये निर्देश हरदा।हरदा से राजस्थान सीकर 800 किलोमीटर की खाटू श्याम जी की निशान यात्रा एक माह में पैदल पूर्ण करेंग... Harda news: योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय उपलब्धि पर मगरधा के सरपंच राष्ट्रीय स्तर पर राजधानी द... Harda news: देश प्रेम की पहली सीढ़ी प्रकृति प्रेम,संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया पौधारोपण सराहनीय... टिमरनी: कांग्रेसीयों ने गांधी चौक में मनाया 76 वॉ गणतंत्र दिवस  Today news Harda: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राहियों को दी गई सौंगातें वार्ड व पंचायत... मप्र मे फरवरी का पहला सप्ताह रहेगा मावठा भरा! प्रदेशवासियो को एक बार कंप कंपाने लेगा मौसम अंगढ़ाई भीम आर्मी ने किया विडियो वायरल: गणतंत्र दिवस समारोह में आंबेडकर की तस्वीर नहीं रखने पर हंगामा गणतंत्र दिवस पर स्कूल मे सह्भोज के बाद 40 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ी कॉंग्रेस का महू मे आज जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान:  महू जुटेंगे देश के दिग्गज कांग्रेस नेता ...

हंडिया: Republic Day 2025:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,

माता पिता की स्मृति में उप सरपंच ने भेंट किया वाटर कूलर! 

हंडिया।तहसील मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पर्व का सामूहिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य मंजू प्रभुदयाल धनगर सरपंच लखनलाल भिलाला,उपसरपंच शरण तिवारी विधायक प्रतिनिधि सिद्धांत तिवारी,अरुण तिवारी सुनील वर्मा द्वारा भारत माता और मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन तथा माल्यार्पण किया गया। फिर समस्त अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।इसके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा ग्राम के मुख्य मार्गों पर प्रभातफेरी निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मंच पर आसीन जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों का पुष्पाहार से स्वागत अभिनन्दन किया गया।

तत्पश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

- Install Android App -

जिसमें विद्यालयों के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत भाषण सामूहिक नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश कर सभी को आनन्दित किया गया।

माता पिता की स्मृति में उप सरपंच ने भेंट किया वाटर कूलर! 

उप सरपंच शरण तिवारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके माता-पिता की स्मृति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर भेंट किया।इस दौरान उप सरपंच शरण तिवारी ने कहा कि वाटर कूलर को फिट करने के लिए और इसके अलावा उनकी ओर से हर संभव सहायता के लिए योगदान दिया जाएगा। ‌

वहीं कार्यक्रमों की वेला में सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा है प्रीत जहां की रीत सदा देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी‌ इस दौरान उपस्थित जनों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सुंदर सुन्दर प्रस्तुतियों के लिए बच्चों का उत्साह वर्धन करने हेतु पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की।कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों सहित समस्त उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण किया गया।