हरदा: बीती रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो कार तीन बाइक को मारी टक्कर, चालक की लोगो ने की धुनाई, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हरदा : शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो फोर व्हीलर वाहन सहित तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में अपने घर से कार से जीपी माल शॉपिंग करने जा रहे वकील और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड की ओर से एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 09 जेड ई 2047 ने पहले सामने से आ रही कार को टक्कर मारी, फिर पास बने एक भोजनालय के सामने खड़ीं तीन बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
हादसे में शहर के अधिवक्ता हरिमोहन शर्मा (58) और उनकी पत्नी मनीषा शर्मा को चोट आई है।उन्होंने कहा कि सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इधर तेज रफ़्तार कार चालक को पुलिस थाने ले गई। करीब आधे घंटे सड़क पर जाम लगा रहा। सिटी पुलिस ने भीड़ हटाकर जाम खुलवाया। वहीं टक्कर मारने वाले चालक की राहगीरों ने जमकर पिटाई भी कर दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। मालूम हो कि इस मार्ग पर सड़क की स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब है।