हरदा रहटगांव। पुलिस ने वर्ष 2019 में दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फरियादी ने थाना चिचोली बैतूल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ वर्ष 2019 के श्रावण माह में रात करीब 10 बजे कचनार के जंगल में देवकरण यादव ने डरा धमकाकर बलात्कार किया। साथ ही आरोपी के अन्य साथी गुरुचरण यादव, दीपू यादव, बालक राम यादव, लालू यादव एवं सालकराम यादव द्वारा उक्त घटना किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना चिचोली में भादंवि की धारा 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध है। सभी आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था।
मुख्य आरोपी देवकरण पिता दुलीचंद यादव निवासी ग्राम दरियावगंज थाना चिचोली की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा इनामी उद्घोषणा की गई थी। जिसकी गिरफ्तारी पर हरदा पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया था। जिसका नेतृत्व उनि जीएस मण्डलोई चौकी प्रभारी टेमागांव द्वारा किया गया। आरोपी देवकरण यादव को सायबर सेल की मदद से दिनांक 22 अगस्त को हरदा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जहां से जिला जेल भेज दिया।