हरदा : खाद्य विभाग के दल ने गुरूवार को टिमरनी के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी टिमरनी श्रीमती नियुक्ति उमाहिया ने शहर के भोजनालय प्रतिष्ठानों की जांच की। जांच के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक प्रयोजन में उपयोग पाए जाने पर भोले थ्री स्टार भोजनालय से 2 घरेलू लाल गैस सिलेंडर एवं चलित गाड़ी प्रतिष्ठान मनोज कुशवाह से 1 घरेलू लाल गैस सिलेंडर जप्त किए गए।
ब्रेकिंग