ब्रेकिंग
कलयुगी बहु बेटे का काला कारनामा : सम्पत्ति हड़पने पिता को बंधक बना,मारपीट कर जेल भेजने की दी धमकी रूस में 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी, 4 मीटर ऊंची लहरें उठीं 31 जवानों भरी सेना की बस उत्तराखंड में पलटी ट्रंप ने फिर दी धमकी कहा- जल्द ट्रेड डील करे भारत, वरना लगा दूंगा 25 प्रतिशत टैरिफ मप्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी देश की टॉप आईटी कंपनियों क्यों कर रही कर्मचारियों की संख्या में कटौती कोविड वैक्सीन से 90 फीसदी मौतों से हुआ बचाव, नई रिपोर्ट से हुआ खुलासा 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया: मोदी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केन्द्र बना मप्र लोकसभा में राहुल ने सरकार को हिलाकर रख दिया

Harda: रामानुजाचार्य स्वामी जी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मना

हरदा। शेषावतार आद्य गुरू श्री श्री 1008 रामानुजाचार्य स्वामी जी का 1007 वाँ प्राकट्योत्सव , रविवार 12 मई को महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित श्री रामानुज कोट, मंदिर में बडी धूमधाम से मनाया गया , जिसमें बडी संख्या में रामानुज संप्रदाय और अन्य भागवत् जनों ने श्री रामानुज स्वामी जी प्राकट्योत्सव में शामिल हुए ! प्रात:काल से ही श्री रामानुज स्वामी जी का अभिषेक , पूजन ,अर्चना , स्तुति और आरती के पश्चात गोष्ठी प्रसादी का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा !!

रामानुजाचार्य के दर्शन में सत्ता या परमसत् के सम्बन्ध में तीन स्तर माने गये हैं – ब्रह्म अर्थात् ईश्वर, चित् अर्थात् आत्म तत्व और अचित् अर्थात् प्रकृति तत्व।

वस्तुतः ये चित् अर्थात् आत्म तत्त्व तथा अचित् अर्थात् प्रकृति तत्त्व ब्रह्म या ईश्वर से पृथक नहीं है बल्कि ये विशिष्ट रूप से ब्रह्म के ही दो स्वरूप हैं एवं ब्रह्म या ईश्वर पर ही आधारित हैं। वस्तुतः यही रामनुजाचार्य का विशिष्टाद्वैत का सिद्धान्त है।

- Install Android App -

जैसे शरीर एवं आत्मा पृथक नहीं हैं तथा आत्म के उद्देश्य की पूर्ति के लिये शरीर कार्य करता है उसी प्रकार ब्रह्म या ईश्वर से पृथक चित् एवं अचित् तत्त्व का कोई अस्तित्व नहीं हैं। वे ब्रह्म या ईश्वर का शरीर हैं तथा ब्रह्म या ईश्वर उनकी आत्मा सदृश्य हैं।

रामानुज के अनुसार भक्ति का अर्थ पूजा-पाठ या कीर्तन-भजन नहीं बल्कि ध्यान करना या ईश्वर की प्रार्थना करना है। इसी गहन भक्ति के तहत संत रामानुजाचार्य को मां सरस्वती के दर्शन भी प्राप्त हुए थे , सामाजिक परिप्रेक्ष्य से रामानुजाचार्य ने भक्ति को जाति एवं वर्ग से पृथक तथा सभी के लिये सम्भव माना है।

इसके अलावा रामानुजाचार्य को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत कर उसके लिए दार्शनिक आधार भी प्रदान किया कि जीव ब्रह्म में पूर्णता विलय नहीं होता है बल्कि भक्ति के द्वारा ब्रह्म को प्राप्त करके जीवन मृत्य के बंधन से छूटना यही मोक्ष है