ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि कांटे चालान! लगाई फटकार

यातायात प्रभारी संदीप सुदेश ने लगाई फटकार,बोले आप जैसे शराबियों के कारण होती है वाहन दुर्घटना !

हरदा : पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात जागरूकता हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इस तारत्मय में यातायात पुलिस द्वारा शनिवार की रात्री के समय शहर के वायपास चौराहे पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई ।

यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाईजर मशीन का उपयोग कर शराब का परिक्षण किया गया । थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की शराब के नशे में होने पर व्यक्ति द्वारा स्वयं एवं वाहन पर नियंत्रण नही रख सकता है।

- Install Android App -

जिससे सड़क दुर्घटनाये होती है । इस प्रकार होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास हेतु कार्यवाही की जा रही है । मशीन द्वारा वाहन चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि होने पर 04 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। वही यातायात प्रभारी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। बोले तुम जैसे शराबियों के कारण होती है वाहन दुर्घटना। भविष्य में शराब पीकर वाहन न चलाने की चेतावनी दी।

वही अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 31 चालकों पर चालान कर 10500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया ।

उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कपिल अग्रवाल ,प्रधान आरक्षक विमल आरक्षक नीरज वाहन चालक ललित कौर शामिल रहे l