हरदा। अजनाल नदी में रपटा पार करते समय बाइक सवार युवक बाइक सहित बहा, एक ने तैरकर जान बचाई , दूसरे की तलाश जारी।
हरदा: जिले में बीती रात से हो रही लगातार बारिश के चलते अजनाल नदी उफान पर है। अजनाल नदी पर झाड़पा गांव में नदी में दो युवक बह गए। एक युवक तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन दूसरा युवक अभी भी लापता है।दोनो युवक हरदा निवासी है।। घटना की जानकारी लगते ही। हरदा तहसीलदार, एसडीएम, सहित राजस्व अमला, एसडीआरएफ अमला मौके पर पहुंच गया।
होमगार्ड की टीम लगातार पानी में युवक की तलाश कर रही है।
,स्थनीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय दोनो बाइक सवार युवक नदी पार करे थे इसी दौरान हादसा हुआ है ।