हरदा। हरदा की राजनीति में भूचाल लाने वाला, विवादित, कड़वे पोस्ट शेयर करने वाले , हर एक शब्दो को तथ्यो के साथ रखने वाले आनंद जाट ने आज आप पार्टी से टाटा टाटा बॉय बॉय कर लिया। आनंद जाट ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर पोस्ट शेयर कर कहा की
मैं आम आदमी पार्टी छोड़ रहा हूं
जो पार्टी घोषणापत्र में किसान और मजदूर के लिए कुछ नहीं रखे। ऐसी पार्टी में मुझे नहीं रहना।
मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में आनंद जाट ने कहा की केजरीवाल सरकार और आप पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसान मजदूर की बात नहीं की। इससे आहत हु। और पार्टी छोड़कर अब आगे आदिवासी समाज के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा की अलग अलग गुटो में बंधे सभी एससी और एसटी समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर लायेगे। क्योंकि ये समाज सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ है। और सबसे ज्यादा इनका शोषण भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य लोग करते आ रहे है। उनके लिए संघर्ष करेंगे। उनकी आवाज बनेंगे।