Harda: कांग्रेस के स्टार प्रचारक नकुल नाथ ने रेत खनन, जुआ, सट्टे को लेकर मंत्री पटेल पर बोला हमला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पटेल बोले मंत्री पटेल के खेत सोना उगल रहे,
Harda छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने हरदा जिलेवासियों को बताए कमलनाथ के 11 वचन और भाजपा पर जमकर निशान साधा, हरदा जिले मे अवैध रेत खनन, जुआ, सट्टे को लेकर भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल पर लगाए भ्रष्टाचार करने के आरोप। जिला कांग्रेस प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ की मुख्य उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा ग्राम बैडी में आमसभा आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा दिए गए 11 वचनों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा बिजली का बिल 100 यूनिट तक मुफ़्त किया जाएगा साथ ही महिलाओं के खाते में ₹1500 रुपए हर महीने आएंगे बच्चों को कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक पढ़ो पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सहायता राशि दी जाएगी और भी कई सारी सौगात कमलनाथ जी के द्वारा प्रदेश की जनता को दी जाएगी।
उन्होंने कहा की हरदा और छिंदवाड़ा में मंत्री पटेल ने जुआ सट्टा अवैध उत्खनन का गड़ बना दिया है। क्योंकि वहा के प्रभारी मंत्री रहते जमकर भ्रष्टाचार किया। खाद बीज की काला बाजारी उनके कार्यकाल में जमकर हुई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि संगठन पूरी तरह से कांग्रेस को जीताने के लिए तैयार है हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर आम जनता की जो भी मदद लगेगी वह सब करेंगे और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे हरदा जिले की दोनों विधानसभाओं पर भी कांग्रेस का परचम लहराएगा। इस बार सीधे जनता चुनाव लड़ रही हैं क्योंकि आज भाजपा ने हर वर्ग को तकलीफ दी हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है युवा, महिला, बच्चे, बुजुर्ग सभी आज परेशान है व्यापारी वर्ग मजदूर वर्ग और सभी प्रदेश के और जिले के लोग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हताश एवं बेहाल है महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जनता मे भाजपा के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं इसलिए जनता इस बार कांग्रेस को वोट करेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे जनता ने ऐसा मन बना लिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने कहां की भाजपा ने जनता को केवल बेवकूफ बनाया इनकी कोई भी योजना धरातल पर लागू नहीं हुई हरदा विधानसभा में विकास के नाम पर केवल भाजपा के नेताओं का विकास हुआ साथ ही जिले में अवैध गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई इसलिए इस बार कांग्रेस की सरकार बनने पर हरदा विधानसभा हरदा जिले के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र पटेल बोले मंत्री पटेल के खेत सोना उगल रहे है। हर साल उनकी आमदनी बढ़ती गई। पिछले ५ साल में नो गुना आमदनी बड़ी है। उन्होंने नर्मदा नदी में जमकर अवैध उत्खनन करवाया। और अथाह संपत्ति भ्रष्टाचार कर इकठ्ठी कर ली। जिस प्रकार मंत्री की संपति बड़ी वो तरीका हमारे छोटे किसानो को भी बता दो ताकि हम भी अच्छी खुशहाल जिंदगी जी सके।
सुरेन्द्र जैन ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की हरदा में मंत्री कमल पटेल के कारण जुआ सट्टा एम डी ड्रग्स खुलेआम बिक रहा। मेरे शहर का युवा नशे की गिरफ्त में है। उसका जीवन बर्बाद हो गया। आज भय का वातावरण है। मेरे द्वारा इसका विरोध किया। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। और में अपने शहर के नौजवानों को बचाने कांग्रेस में आया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह ठाकुर ने कहा मध्यप्रदेश मे भाजपा के शासन मे सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं, भाजपा केवल आदिवासी समाज पर अत्याचार किया हैं सिर्फ वोट के लिए आदिवासी समाज का उपयोग के भाजपा के द्वारा किया जा रहा हैं इस बार कमलनाथ जी की नारी सम्मान योजना से सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी।
जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीनारायण ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान ग्राम रातातलाई के 35, ग्राम रेलवा के 30, धनगांव के 18 ऐसे कुल लगभग 100 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता ली हैं ।
इस दौरान लक्ष्मीनारायण पँवार, रामदीन पटेल, राधेश्याम सिरोही, बद्री पटेल, हेमंत टाले, युसुफ बाबा, अनिल बंसल, अशोक नेगी, सुभाष पटेल, केदार सिरोही, राहुल पटेल, रानु दशरथ पटेल, हीरालाल पटेल, अशोक पटेल, दिनेश यादव एडवोकेट, आमीर पटेल, आत्माराम पटेल, रामचरण शिंदे, रामविलास पटेल, रामविलास पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, उमाशंकर विश्नोई, भागीरथ पटेल, मायारम सरपंच, विजय सुरमा, राजेश विश्नोई, सेठी पटेल,मोहन विश्नोई ( सांई), राजेश पटेल, अवनी बंसल, अनिल सुरमा, सुरेन्द्र जैन, विजय सूरमा, आदित्य गार्गव एडवोकेट, अहद खान, गोविन्द व्यास, महेश पटेल, सुरेन्द्र विश्नोई, संजय भायरे, आनंद पटेल, राजेन्द्र पटेल, चंद्रशेखर पटेल, संजय गोयल, सुरेन्द्र सराफ़, उत्तम तेनगुरिया, अमर रोचलानी, अजयसिंह राजपूत, योगेश चौहान, दीपक सारण, सिद्धांत तिवारी, भूपेश पटेल, अनिल सुरमा, सुहागमल विश्नोई, दीपक सारण, रमेश सोनकर, शशांक विश्नोई, राजेश सोनकर, भूपेश विश्नोई, पेकू सारण, अभिषेक जाणी, कृष्ण विश्नोई, महेश राठौर, लोकेश कलमे सहित अन्य काँग्रेसजन और हजारों कि संख्या मे आमजन उपस्थित रहें।