हरदा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि सोनतलाई फीडर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं हैं वोल्टेज काफी कम मिल रहा हैं पिछले 24 घंटों से गांवों में बार बार बिजली कटौती के कारण अंधेरा है सभी ग्रामीणजन एवं किसान परेशान है साथ ही चारुवा करनपुरा में बिजली पिछले 10 घंटों से लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है वोल्टेज़ न होने से बिजली न होने से आमजनों के कई काम काज ठप पड़े हैं। बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली विभाग इस दिशा में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाकर जनता को राहत प्रदान करें एवं बिजली वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करें ।
ब्रेकिंग