खिरकिया। कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया जिला-हरदा (म.प्र.) द्वारा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की।
समस्त कृक्षक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 07.03.2024 से कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया जिला हरदा में हम्माल-तुलावटियों व व्यापारियों के मध्य तुलाई दरों वृद्धि करने की सहमति न बन पाने के कारण मंडी में अनिश्चित कालीन समय तक नीलाम कार्य बंद रहेगा। मंडी समिति ने
कृषक बंधुओं से निवेदन है कि गुरुवार से मंडी में अपनी कृषि उपज नीलाम में विक्रय हेतु न लावें।
हम्माल-तुलावटियों व व्यापारियों के मध्य सहमति हो जाने पर नीलाम कार्य प्रारंभ होने की सूचना पृथक से दी जावेगी।