हरदा : पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन के अदेसानुसार एवम् अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक , एवम् अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशानुसार थाना यातायात पुलिस द्वारा शहर मैं बसों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इस कारवाही के प्रभारी एएसआई रुप सिंह द्वारा बताया गया कि बिना परमिट, बिना पी यू सी, बिना बीमा, बिना फिटनेस, आपातकालीन खिड़की एवम् बसों के चालकों के लायसेंश, बिना वर्दी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है बसों के समस्त दस्तावेज चैक करने के अलावा बसों के फास्ट एंड बॉक्स, एवम फायर गैस कीट भी चैक किया जा रहा है। यातायात विभाग द्वारा यह कारवाही निरंतर जारी रहेगी।
कार्यवाही में एएसआई रुप सिंह, प्रधान आरक्षक अमर धुर्वे आरक्षक नीरज एवम् आरक्षक ललित सैनिक देवेंद्र पांडे द्वारा कार्यवाही की गई।