मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर नापतौल विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिले के व्यापारियों के तौल कांटों की जाँच कर रहे है। इसी क्रम में नापतौल विभाग के दल ने शुक्रवार को सोने चांदी विक्रेता तीन संस्थानों की जांच की। नापतौल निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि जाँच के दौरान बड़ा मन्दिर चौक हरदा के पास स्थित में. श्याम ज्वेलर्स की दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे सत्यापित नहीं पाए गए जो कि विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 उल्लघंन है। अतः संबंधित ज्वेलर्स के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
ब्रेकिंग