ब्रेकिंग
देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया

harda : नहरों से सिंचाई संबंधी समस्याएं अब ‘‘नहर चौपालों’’ में हल होंगी

कलेक्टर गर्ग के नवाचार के तहत पहली ‘‘नहर चौपाल’’ आज ग्राम पानतलाई में लगेगी

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले में नहरों से सिंचाई के लिये पानी सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने तथा सिंचाई में आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से ‘‘नहर चौपाल’’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन चौपालों में सिंचाई से संबंधित शिकायतों का निराकरण के साथ-साथ सिंचाई राजस्व वसूली की कार्यवाही भी की जाएगी। ये चौपाल प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में जल संसाधन संभाग हरदा में 19 नहर चौपाल एवं हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी में 18 नहर चौपालें आयोजित होंगी। प्रत्येक नहर चौपाल में उनसे संबंधित ग्राम सम्मिलित होंगे। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरदा एवं कार्यपालन यंत्री हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के नहर चौपाल शिविर आयोजन के लिये समन्वय अधिकारी होंगे।

- Install Android App -

जल संसाधन संभाग हरदा के ग्रामों में कब कहाँ लगेगी ‘‘नहर चौपाल’’
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली नहर चौपाल जल संसाधन संभाग हरदा अंतर्गत 18 जनवरी को ग्राम पानतलाई में आयोजित की गई है। इस नहर चौपाल में पानतलाई, फुलड़ी, दूधकच्छ, भामानेर व निमनपुर ग्राम के किसान सम्मिलित हो सकेंगे। इसी तरह नहर संभाग हरदा के अंतर्गत 20 जनवरी को ग्राम दूधकच्छ, 25 जनवरी को दीपगांवकला, 28 जनवरी को छीपाबड़, 1 फरवरी को रामपुरा में नहर चौपाल आयोजित होगी। इसके अलावा ग्राम कमताड़ा में 8 फरवरी को, मसनगांव में 10 फरवरी को, हिवाला में 15 फरवरी को, गहाल में 17 फरवरी को, पलासनेर में 22 फरवरी को, बालागांव में 25 फरवरी को, कनारदा में 1 मार्च को, चौकड़ी में 4 मार्च को, कडोलाराघो में 9 मार्च को, रूनझुन में 10 मार्च को तथा ग्राम आमाखाल में 14 मार्च को नहर चौपाल आयोजित होगी।

जल संसाधन संभाग टिमरनी के ग्रामों में कब कहाँ लगेगी ‘‘नहर चौपाल’’
जारी कार्यक्रम अनुसार नहर संभाग टिमरनी के ग्राम उड़ा में 20 जनवरी को ‘‘नहर चौपाल का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार नहर संभाग टिमरनी के ग्राम बिच्छापुर में 25 जनवरी को, छिदगांवमेल में 27 जनवरी को तथा गोंदागांव में 31 जनवरी को नहर चौपाल लगेगी। इसके अलावा फरवरी माह में ग्राम नौसर में 1 फरवरी को, बाजनिया में 3 को, गोदड़ी में 8 को, गोंदागांवकला में 10 को, सोनखेड़ी में 15 को, नांदरा में 17 को, भुन्नास में 22 को व रिजगांव में 24 फरवरी को चौपाल होगी। मार्च माह में अबगांवकला में 1 मार्च को, पिडगांव में 4 को, बैड़ी में 15 को तथा ग्राम देवतलाब में 17 को, सामरधा-क में 24 को व मालौन में 29 मार्च को, नहर चौपाल आयोजित होगी।