ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

Harda न्यूज: रेत के अवैध परिवहन के मामलें में प्रकरण दर्ज कर की गई कार्यवाही

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के मार्गदर्शन में रेत का अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया ने बताया कि गुरूवार को मैदा रोड़ ग्राम गोला में एक डम्फर चालक राजेश पिता कन्हैयालाल उइके निवासी बागरूल अवैध रूप से रेत परिवहन बिना रायल्टी के ले जाने पर अपराध क्रमांक 121/23 द्वारा धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसके अलावा ग्राम आदमपूर अजनई तिराहा में हीरालाल पिता गोकुलप्रसाद बलाई निवासी अजनई एवं सखाराम पिता मदनलाल कतिया निवास रिजगांव के द्वारा ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत परिवाहन करते पाये जाने पर क्रमशः अपराध क्रमांक 12/23, 123/23 धारा 379, 414 भादवि 4/21 खान एव खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा रेत के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।