ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

HARDA : पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें

मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं एच पी सिंह ने नागरिको से अपील की है कि दीपावली के त्यौहार में बच्चो को पटाखों से दूर रखे। यदि पटाखे फोडने के दौरान कॊई व्यक्ति पटाखों से जल जाता है तो जलने वाले स्थान पर बर्फ या उस पर ठंडा पानी डाले एवं तत्काल चिकित्सक को बतावे। पटाखे फोडते समय पटाखा पूरी तरह नही जलने पर पटाखों के पास न जावे और न ही पटाखे को झुक कर देखें, क्योंकि पटाखा फूट सकता है और आँखो में पटाखे का बारूद घुस सकता है। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो आँखो को न रगडे, ठंडा पानी डाले एवं तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में चिकित्सक को बतावे एवं अपना इलाज करावे। देरी होने पर आँखो की रोशनी भी जा सकती है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं एच पी सिंह ने नागरिको से अपील है कि बच्चो को पटाखों से दूर रखे एवं अपने बच्चो को सुरक्षित रखे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओ के चिकित्सको को इन स्थिति से निपटने हेतु मेडिकल किट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है ताकि आपातकालिन स्थीति से निपटा जा सके।