Harda: फोर लेन में तोड़े गए मंदिरों को पुनः विधि विधान से बनाकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाए : सर्व हिंदू समाज
हरदा : इंदौर हरदा फोरलाइन निर्माण कार्य पर तोड़े मंदिरो को बापस निर्माण करबाने व जिले की गौ शालाओं की स्थिति को सुधारने की मांग को लेकर हरदा एसडीएम को करणी सेना परिवार जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। और शीघ्र ही कार्यवाही की मांग की।
क्या लिखा है पत्र में –
सर्व हिन्दू समाज जिला हरदा (म. प्र.)
सेवा मे
श्री मान कलेक्टर महोदय हरदा जिला हरदा म. प्र.विषय :- इंदौर हरदा फोरलाइन निर्माण कार्य पर तोड़े मंदिरो को बापस निर्माण करबाने व जिले की गौ शालाओं की स्थिति मे सुधार करने वावत हेतु
श्री मान महोदय जी निवेदन है कि इंदौर हरदा फोर लाइन हाईवे का विगत दिनों से कार्य चल रहा है जिसमें रोड कंपनी द्वारा कई मंदिरों को तोड़ा गया था उन सभी मंदिरों की जगह चिंन्हित कर मंदिरों को वापस निर्माण करके उन मंदिरों की भगवान की प्रतिमा वापस विधि पूर्वक स्थापित करें व जिले से लेकर सभी पंचायत स्तर तक की गौ शालाओं की स्थिति ख़राब है कही पानी नही है कही भूसा नही तो कही समय पर गौ माताओ के इलाज के लिए डॉ उपस्थित नही हो पाते, समय से इलाज व दवा उपस्थित नही हो पाती है ।
महोदय जी सर्व हिंदू समाज आपसे निवेदन करता है व आपसे आशा है कि हिन्दुओ की आस्था के प्रतिक इस कार्य पर आप जल्द से जल्द निर्णय लेंगे अन्यथा आंदोलन कर हाईवे जाम किया जाएगा –
1) फॉर लाइन निर्माण कार्य पर मंदिर तोड़े गए जगह चिन्हित कर पुनः निर्माण किया जाये |
2) मंदिर निर्माण कार्य के पश्चात वही भगवान की प्रतिमाए विधि पूर्वक स्थापित की जाये |
3) गौ शालाओं की स्थिति मे सुधार किया जाये |
4) गौ माता के पानी, भूसा, गोचर भूमि, व्यवस्था की जाये |
5) तहसील स्तर पर गौ शालाओ की गौ माता के लिए डॉक्टरी इलाज, दवा, की व्यवस्था की जाये।