हरदा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिये मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि मतगणना कार्य के लिये नियुक्त गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर व गणना सुपरवाइजर्स की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होने बताया कि मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों का तृतीय प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल 1 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में आयोजित की गई है। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को 1 दिसंबर को प्रातः 11 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
ब्रेकिंग