Harda: ‘संकल्प यात्रा’ के दौरान किसानों को बांटे गये सोइल हेल्थ कार्ड, महिला हितग्राहियों ने सुनाई अपनी सफलता की कहानी
हरदा : सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ मंगलवार को जिले के ग्राम डगावाशंकर, रोलगांव, कमताड़ा, नांदवा, डोलरिया व कपासी पहुँची। संकल्प यात्रा के दौरान सभी ग्रामों में स्कूली छात्राओं व महिलाओं ने कलश यात्रा आयोजित की। यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र रोलगांव में स्वस्थ बालक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
ग्राम नांदवा में यात्रा के प्रचार वाहन पहुँचने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोत ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर गांव की छोटी-छोटी बालिकाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा की अगवानी की। ग्राम नांदवा में अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी तथा किसानों के समक्ष खेतों में ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया छिड़काव के संबंध में प्रदर्शन कर बताया गया। ग्राम नांदवा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित महिला हितग्राहियों तथा उन्नत कृषि यंत्र योजना के तहत अनुदान प्राप्त किसान ने अपनी सफलता की कहानी उपस्थित ग्रामीणों को सुनाई। इसके अलावा ग्राम डोलरिया व ग्राम नांदवा में किसानों को मिट्टी परीक्षण से संबंधी सोइल हेल्थ कार्ड प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को भारत सरकार की ओर से प्राप्त केलेण्डर वितरित किये गये। यात्रा के साथ चल रहे प्रचार वाहन का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा वाहन में लगे एलईडी टीवी पर विकास कार्यों पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। शिविरों में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक ग्रामीणों से योजनाओं के आवेदन भी भरवाये गये। यात्रा के दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर गांव के मरीजों को दवाईयां दी गई।