ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Harda: हरदा कांग्रेस ने कृषिमंत्री पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की, प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप !

हरदा : बीते कल मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप पर धमकी भरे मेसेज के स्क्रीन शार्ट वायरल होने के बाद देर रात जिला निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गयी थी। वही आज जिला कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी और मंत्री पुत्र पर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि हरदा का एक बीजेपी का ग्रुप है । इसमें क्लियर दिख रहा है नंबर सहित कि मिस्टर सुदीप पटेल जो भाजपा के कमल पटेल के सुपुत्र है। लगातार उसके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारने डराने की धमकीया दी जा रही है। पूर्व में हमारे जनपद सदस्य को भी उनके द्वारा धमकी दी गई थी और ग्रुप में वो लिख रहा है कि कमर के नीचे से तोड़ दिया जाए मैं थाने में 307 नहीं लगने दूंगा 2 घंटे अस्पताल की व्यवस्था बंद रखूंगा किसी तरीके का उनका ट्रीटमेंट भी नहीं होने दूंगा यह क्लियर क्लियर बाते उसने इस ग्रुप में लिखी है।

हम प्रशासन प्रशासन से मांग करते है कि मतदान की प्रक्रिया है वह निष्पक्ष होनी चाहिए उसके अलावा यदि हमारे किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किसी प्रकार की कोई आच आती है तो हम ईट का जवाब पत्थर से जरूर दे देंगे । वे, हमको हमारे कांग्रेस के कार्य कर्ताओं को इतना कमजोर नहीं समझे और वह यदि उस प्रकार से भूमिका चाहते हैं। तो कल मतदान की प्रक्रिया क्लियर करने के बाद वह मैदान में आ जाए। हम उनसे हमें हर तरह से लड़ने को तैयार हैं। मंत्री पुत्र पर 110 की कार्रवाई होना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि कायदे से 8 से 10 केस उसके ऊपर है। उसको जिला बदर करना चाहिए । लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही। और वो आज खुलेआम बहुत सड़कों पर घूम रहा है और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आए दिन गालियां दे रहा है और मारपीट करने की धमकियां दे रहा है । पूरे शहर को शहर की जनता को और आम नागरिकों को धमकाने की कोशिश कर रहा है।

देखे विडियो –

- Install Android App -

कांग्रेस प्रत्याशी आर के दोगने ने कहा कि आपने देखा यह चार-पांच दिन से चल रहा है उसने अपने चैट में लिखा है कि मैं हरदा फाइल वार्ड पर बुलडोजर चलवा दूंगा उसने लिखा सिंधी और जैन समाज को मैं खत्म कर दूंगा उसके साथी व उसने लिखा है यह कांग्रेसियों को इतने मारो कमर से नीचे तक पुलिस थाने भी बंद रहेंगे नहीं सुनेंगे और अस्पताल भी बंद रहेंगे 2 घंटे तक नहीं खुलेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी आर के दोगने ने पत्रकारों से कहा कि प्रशासन सोया है। हरदा जिले के आईएएस और आईपीएस अपने कर्तव्यों को भूल गए। पूरी तरह से भाजपा के दबाव में काम कर रहे है। आनंद जाट जैसे सीधे सादे लड़के को 151 में जेल भेज देते हैं। आठ दिन तक जमानत नहीं होने देते। दोगने ने कहा की 12 घंटे बाद भी मंत्री पुत्र पर कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की हम लोगों ने रात को जब चैट देखी चैट देखने के बाद रात को ही मुख्य चुनाव आयोग भोपाल और मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली और हरदा चुनाव आयोग और एसडीएम कलेक्टर एसपी और चीफ सेक्रेटरी और डीसीपी सबको पत्र मेल किया है। और उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

◆ नौकरी छोड़ो घर बैठो –
दोगने ने आगे कहा की में खुद 12:00 बजे कलेक्टर और एसपी से मिलकर आ रहा हूं और उनसे कहा की देखिए अगर आप आईएएस आईपीएस है तो आप अपना धर्म निभाएं और नहीं तो नौकरी छोड़ दे घर में बैठे तो ज़्यादा अच्छा है। अगर इस तरह का व्यवहार हो रहा है शहर में सीधा धमकाया जा रहा है शहर को और अधिकारी चुप बैठे हैं कलेक्टर एसपी चुप बैठे हैं जो मुखिया होते हैं । यह दुर्भाग्य हमारे लिए और एक मंत्री जो 30 साल प्रशासन में बैठा हो 30 साल से 3 से 4 बार मंत्री विधायक रहा हो । उसके अपने पुत्र से इस तरह की हरकतें करवाना एक दुर्भाग्यपूर्ण है।
हरदा के लिए कानून व्यवस्था देना चाहते हो तो अपने पुत्र के लिए क्या कार्रवाई कराओगे यह स्पष्ट करें और नहीं तो आप भी उसी तरह की सोच गुंडे मवाली टाइप के व्यक्ति हो हरदा ने आपको नेतृत्व दिया था।
आपको यह दुर्भाग्य है दुर्भाग्य के लिए मेरा आपके माध्यम से ही प्रशासन के लिए मांग है कि इस पर तत्काल कार्रवाई हो और चुनाव निष्पक्ष चुनाव की गिनती निष्पक्ष हो ।

क्या कहना है। इनका –

अधिकारियों का फोन रिसीव न हुआ –

कांग्रेस नेताओं के द्वारा जिला प्रशासन पर लगाए आरोप और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के संबंध में हरदा एडीएम और हरदा कलेक्टर से फोन लगाकर उनका पक्ष जानना चाहा। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

“सोशल मिडिया पर वायरल धमकी भरे पोस्ट के संबंध में मकड़ाई एक्सप्रेस ने भाजपा विधायक प्रतिनिधि से संपर्क किया तो विधायक प्रतिनिधि उदय सिंह बोले मेरी जानकारी में नही है। में बाहर हु।”

में अभी मीटिंग में हु। बाद में फोन लगाऊंगा –
अशोक गुर्जर विधायक प्रतिनिधि