ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

Harda: हवन पूजन प्रसादी वितरण कर धूमधाम से मनाई सन्त शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती

हरदा । नगर के विठ्ठल मन्दिर में नामदेव समाज द्वारा सन्त शिरोमणि नामदेवजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई नामदेव समाज के मीडिया प्रभारी नारायण नामदेव ने बताया कि आज देव उठनी ग्यारस पर नगर के विठ्ठल मन्दिर में सन्त शिरोमणि नामदेवजी महाराज की जयंती नामदेव समाज के महिला पुरुष और वच्चो द्वारा बड़े ही उमंग और उल्लास के साथ मनाई गई ।* *जयंती में समाज के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए। प्रातः आठ बजे से सन्त शिरोमणि नामदेव जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पण्डित जी द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कराया गया जिसमे समाज के महिला पुरषो ने हवन में आहुतियां देकर पूण्य का लाभ लिया । उसके बाद महारती कर प्रसादी वितरण किया गया । सभी ने एक दूसरे को सन्त नामदेव जयंती की बधाई देते हुए भगवान से प्राथना की कि हमारे देश मे सुख शांति व अमन चेन बना रहे ।

- Install Android App -

नामदेव समाज अध्यक्ष नारायण नामदेव ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए हमे संगठित होकर रहना होगा,क्योकि जब तक संगठित नही होंगे तब तक एकता नही होगी ।
इसिलए हमे संगठित होकर ही कार्य करना है और समाज को मजबूती प्रदान करना है । गोलू पहलवान नामदेव ने समाज द्वारा किये गए कार्यो की गतिविधि का वर्णन किया । बसंत वैद्य ,विजय बोरसे ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि नामदेव समाज के युवाओं द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है ।
अध्यक्ष नारायण नामदेव ने समाज हित में किए गए कार्य, और साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए आगामी कायक्रमो की जानकारी प्रदान की गई। अध्यक्ष नारायण नामदेव ने स्वजातीय बंधुओ सहित सभी प्रदेश वासियों को नामदेव जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार एक एक मोती से मिलकर माला बनती है ठीक उसी प्रकार नामदेव समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलकर मालारूपी संगठित होना होगा। क्योंकि की संगठन में ही शक्ति है। आभार नीरज नामदेव द्वारा व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम के अंत मे नामदेव समाज के श्री राजू नेगी का अचानक देवलोकगमन होने पर मृत आत्मा की शांति हेतु श्रधांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर नामदेव समाज के दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे ।