हरदा : बुधवार को शहर में कहार समाज समिती द्वारा केवट जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई । जिसमे पूरी समाज ने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा कमल जी पटेल (पूर्व कृषि मंत्री,) विशेष अतिथि कमल सिसोदिया (चौकड़ी,) तुलसी राम साकल्ले, मदन पटेल, बृजेश राजगुरे बंटी वर्मा , दिनेश चंदेवा (अध्यक्ष) गुड्डू शारदे (उपाध्यक्ष) दीपक जी विवारिया सूरज वाबने सहित अन्य सामाजिक बंधुओ उपस्थित रहे। आभार सुनील केवट ने माना |
हरदा कहार समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा pic.twitter.com/254szIEJ6i
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) May 15, 2024