Harda News: सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ समय सीमा में पूर्ण करें, कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण विभागों की बैठक में दिये निर्देश
हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सभी निर्माण विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित सभी निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ पूर्ण करें। जिन निर्माण कार्यों में प्रगति 75 प्रतिशत से अधिक है, उन्हें 15 जून तक हर हाल में पूर्ण करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी, महाप्रबन्धक ग्रामीण सड़क प्राधिकरण एवं जिला प्रबन्धक सड़क विकास निगम मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क के दोनों ओर साईड शोल्डर आवश्यक रूप से भरें तथा सड़क निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व खनिज एवं वन विभाग से सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर लें। उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आगामी 1 माह में विशेष प्रयास कर पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम कोलवा में पुलिया निर्माण में लापरवाही के लिये प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के उपयंत्री के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को रबी सिंचाई मौसम में शतप्रतिशत सिंचाई उपलब्धि के लिये बधाई दी। बैठक में बताया गया कि रबी सिंचाई में कुल 52302 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरूद्ध 52302 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।