हरदा : हरदा मे आगामी अकादमिक सत्र 2024-25 की कार्ययोजना की रणनीति को जनशिक्षको तथा शिक्षकों तक पहुंचाने के लिए गत दिवस कॉन्क्लेव का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागरूल में किया गया। कॉन्क्लेव में डी.पी.सी., प्राचार्य डाइट, निपुण प्रोफेशनल संस्था सहित हरदा, टिमरनी और खिरकिया के सभी बीआरसीसी, बीएसी व सीएसी सम्मिलित हुए। कॉन्क्लेव में सभी ने ट्रेनिंग गतिविधियों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कॉन्क्लेव में शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के नवीन दायित्वों के बारे में बताया गया। साथ ही मासिक परीक्षा और अभिभावकों-शिक्षकों की प्रति माह बैठक की योजना भी बनाई गयी। कॉन्क्लेव में सभी जनशिक्षकों को छह समूहों मे विभाजित कर, एक आदर्श कक्षा संचालन के बारे में समझाया गया।
ब्रेकिंग