ब्रेकिंग
मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू

Harda News: जिला जनसुनवाई पहुंचा पीड़ित युवक जिलाधीश से लगाई गुहार, बोला परिवार के लोगो को बंदूक से मारने की दबंग दे रहे धमकी!

पहले भी कर चुके मारपीट, हंडिया पुलिस और एसपी से कर चुके शिकायत!

- Install Android App -

हरदा : आज जिला जनसुनवाई में जिले के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम सुरजना का एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है। जिला कलेक्टर के पास एक युवक अपनी पत्नी दूधमुंहे बच्चे और बुजुर्ग मां के साथ पहुंचा। पीड़ित युवक दीपक दायमा पिता कमल दायमा, उम्र लगभग 28 वर्ष, जाति कीर निवासी ग्राम सुरजना ने बताया कि परिवार के लोगो ने मेरे नाम वाली संयुक्त भूमि पर कब्जा कर उसे उन्होंने अपने नाम कर लिया। कुछ दिन पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ। मेरे साथ लोहे की रॉड से मारपीट की। जिसकी मेने हंडिया थाने में शिकायत भी की। ।पीड़ित ने बताया कि ये लोग मेरे परिवार को बंदूक से जान से खत्म करने की धमकी दे रहे है। और हमे घर से बाहर निकाल दिया। वर्तमान में दबंग के डर से पीड़ित परिवार गांव में किराए के मकान में रहने को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने ने दबंगों पर कार्यवाही की मांग जमीन मकान पर कब्जा दिलवाने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग जिला कलेक्टर से की है।

क्या है शिकायत आवेदन पत्र

प्रति,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
हरदा जिला हरदा म.प्र.

विषय :- हरिओम कीर पिता लाल जी कीर निवासी ग्राम सुरजना थाना हंडिया जिला हरदा मे.प्र. की शिकायत करने बावत् ।

महोदय जी,

मैं प्रार्थी दीपक दायमा पिता कमल दायमा, उम्र लगभग 28 वर्ष, जाति कीर निवासी ग्राम सुरजना तह. व थाना हंडिया जिला हरदा म.प्र. का स्थाई निवासी हूँ। मेरे बडे पापा लाल जी तथा हरिओम स्वत्व व आधिपत्य की संयुक्त रूप से कृषि भूमि स्थित ग्राम सुरजना में स्थित है और उपरोक्त भूमि तथा प्लाट के संबंध में बटवारे के संबंध में उक्त भूमि से संबंधित उपरोक्त हरिओम उर्फ ओमप्रकाश तथा उसके परिवार वालों से हिस्सा लेने से संबंधित मुझसे उक्त व्यक्त्ति विवाद करते चले आ रहे है। मैं दिनांक 29.05.2024 को 11.00 बजे मेरी पत्नि निकिता के साथ एवं मेरी माँ जानकी बाई हमारे हिस्से के प्लाट में बेली गाडने गये थे कि इतने में हरिओम कीर उर्फ ओमप्रकाश उसकी पत्नि कांति बाई को लेकर आ गया और मेरे एवं मेरे परिवार के अन्य सदस्य मेरी माँ एवं मेरी पत्नि को गंदी गंदी गालिया देने लगे और तभी विवाद बढ गया और हरिओम उर्फ ओमप्रकाश के हाथ में रखी लोहे की राड से मेरी पीट में मारा और मेरी पत्नि एवं मेरी माँ को हरिओम उर्फ ओमप्रकाश और उसकी पत्नि कांति बाई ने थप्पड मुक्के से मारापीटी करी जिसकी रिपोर्ट भी हमने थाने में करा दी है।

मेरे एवं मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है और हम हमारे हिस्से के प्लाट में अपना मकान बनाकर अपने हिस्से की जमीन पर कृषि कार्य करना चाहते है परन्तु हरिओम उर्फ ओमप्रकाश कीर एवं उसके परिवार वाले मुझे एवं मेरे परिवार वालों को बंदू की गोली से मारने का कह रहे है और मेरे एवं मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हरिओम उर्फ ओमप्रकाश एवं उसके परिवार वाले कर सकते है ऐसी स्थिति में मैं एवं मेरा परिवार असुरक्षित है इसलिए मेरा एवं मेरे परिवार को उक्त व्यक्तियों से सुरक्षा प्रदान किया जाना आवश्यकता है तथा मेरे हिस्से के प्लाट में मुझे मकान बनाने के लिए सुरक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक है। ताकि मैं अपने परिवार को लेकर उक्त स्थान पर निवास कर सकू ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे एवं मेरे परिवार को हरिओम उर्फ ओमप्रकाश व उसके परिवार से हम लोगों को पुलिस की सुरक्षा दी जाये तो श्रीमान की बडी कृपा होगी ।

आवेदक

दीपक मो.न. – 7247497787