ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Harda News: जिला जनसुनवाई पहुंचा पीड़ित युवक जिलाधीश से लगाई गुहार, बोला परिवार के लोगो को बंदूक से मारने की दबंग दे रहे धमकी!

पहले भी कर चुके मारपीट, हंडिया पुलिस और एसपी से कर चुके शिकायत!

- Install Android App -

हरदा : आज जिला जनसुनवाई में जिले के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम सुरजना का एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है। जिला कलेक्टर के पास एक युवक अपनी पत्नी दूधमुंहे बच्चे और बुजुर्ग मां के साथ पहुंचा। पीड़ित युवक दीपक दायमा पिता कमल दायमा, उम्र लगभग 28 वर्ष, जाति कीर निवासी ग्राम सुरजना ने बताया कि परिवार के लोगो ने मेरे नाम वाली संयुक्त भूमि पर कब्जा कर उसे उन्होंने अपने नाम कर लिया। कुछ दिन पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ। मेरे साथ लोहे की रॉड से मारपीट की। जिसकी मेने हंडिया थाने में शिकायत भी की। ।पीड़ित ने बताया कि ये लोग मेरे परिवार को बंदूक से जान से खत्म करने की धमकी दे रहे है। और हमे घर से बाहर निकाल दिया। वर्तमान में दबंग के डर से पीड़ित परिवार गांव में किराए के मकान में रहने को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने ने दबंगों पर कार्यवाही की मांग जमीन मकान पर कब्जा दिलवाने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग जिला कलेक्टर से की है।

क्या है शिकायत आवेदन पत्र

प्रति,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
हरदा जिला हरदा म.प्र.

विषय :- हरिओम कीर पिता लाल जी कीर निवासी ग्राम सुरजना थाना हंडिया जिला हरदा मे.प्र. की शिकायत करने बावत् ।

महोदय जी,

मैं प्रार्थी दीपक दायमा पिता कमल दायमा, उम्र लगभग 28 वर्ष, जाति कीर निवासी ग्राम सुरजना तह. व थाना हंडिया जिला हरदा म.प्र. का स्थाई निवासी हूँ। मेरे बडे पापा लाल जी तथा हरिओम स्वत्व व आधिपत्य की संयुक्त रूप से कृषि भूमि स्थित ग्राम सुरजना में स्थित है और उपरोक्त भूमि तथा प्लाट के संबंध में बटवारे के संबंध में उक्त भूमि से संबंधित उपरोक्त हरिओम उर्फ ओमप्रकाश तथा उसके परिवार वालों से हिस्सा लेने से संबंधित मुझसे उक्त व्यक्त्ति विवाद करते चले आ रहे है। मैं दिनांक 29.05.2024 को 11.00 बजे मेरी पत्नि निकिता के साथ एवं मेरी माँ जानकी बाई हमारे हिस्से के प्लाट में बेली गाडने गये थे कि इतने में हरिओम कीर उर्फ ओमप्रकाश उसकी पत्नि कांति बाई को लेकर आ गया और मेरे एवं मेरे परिवार के अन्य सदस्य मेरी माँ एवं मेरी पत्नि को गंदी गंदी गालिया देने लगे और तभी विवाद बढ गया और हरिओम उर्फ ओमप्रकाश के हाथ में रखी लोहे की राड से मेरी पीट में मारा और मेरी पत्नि एवं मेरी माँ को हरिओम उर्फ ओमप्रकाश और उसकी पत्नि कांति बाई ने थप्पड मुक्के से मारापीटी करी जिसकी रिपोर्ट भी हमने थाने में करा दी है।

मेरे एवं मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है और हम हमारे हिस्से के प्लाट में अपना मकान बनाकर अपने हिस्से की जमीन पर कृषि कार्य करना चाहते है परन्तु हरिओम उर्फ ओमप्रकाश कीर एवं उसके परिवार वाले मुझे एवं मेरे परिवार वालों को बंदू की गोली से मारने का कह रहे है और मेरे एवं मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हरिओम उर्फ ओमप्रकाश एवं उसके परिवार वाले कर सकते है ऐसी स्थिति में मैं एवं मेरा परिवार असुरक्षित है इसलिए मेरा एवं मेरे परिवार को उक्त व्यक्तियों से सुरक्षा प्रदान किया जाना आवश्यकता है तथा मेरे हिस्से के प्लाट में मुझे मकान बनाने के लिए सुरक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक है। ताकि मैं अपने परिवार को लेकर उक्त स्थान पर निवास कर सकू ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे एवं मेरे परिवार को हरिओम उर्फ ओमप्रकाश व उसके परिवार से हम लोगों को पुलिस की सुरक्षा दी जाये तो श्रीमान की बडी कृपा होगी ।

आवेदक

दीपक मो.न. – 7247497787